शिवपुरी-पुलिस थाना कोतवाली में पदस्थ उनि कुलदीप सिंह को जब सूचना मिली कि व्हीटीपी स्कूल के मैदान में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर से उनि.कुलदीप सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम उनि. सुनील राजपूत, सउनि रामचंन्द्र शर्मा, आर.भूपेन्द्र, शिवांशु एवं सैनिक राजकुमार के साथ व्हीटीपी स्कूल रवाना हुए वहां पहुंचकर पाया कि स्कूल के पास स्थित मैदान के एक कोने में दीवार की आड़ में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें भागते समय पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें मोहर सिंह पुत्र भगवान सिंह यादव उम्र 42 साल, रामसिंह पुत्र रामचरण जाटव उम्र 36 साल, आनंद कुशवाह पुत्र रामकृष्ण कुशवाहा उम्र 32 साल, नारायण पुत्र भूपेंद्र सराफे उम्र 56 साल एवं मकसूद पुत्र नूरखान उम्र 53 साल निवासीगण शक्तिपुरम खुड़ा को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। इन जुआरियों से पुलिस ने 25हजार रूपये नगद व ताश की गड्डी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया।
पिछोर में जुआ खेलते चार को धरा
इसी क्रम में थाना प्रभारी पिछोर में पुलिस ने जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की जिसमें थाना निरी. अजय भार्गव को सूचना प्राप्त हुई कि वीजासेन रोड़ पिछोर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी पिछोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को वीजासेन रोड़ पिछोर तरफ रवाना किया गया। जहां पुलिस टीम द्वारा वीजासेन रोड पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे जुआरियों को धरदबोचा इनमें ताहिर पुत्र जहांगीर मुसलमान उम्र 30 साल निवासी बाचरोन चौराहा पिछोर, नीरज पुत्र नंदराम खटीक उम्र 28 साल निवासी नरिया मोहल्ला पिछोर, गोविंद पुत्र बाबूलाल गुप्ता उम्र 28 साल, जोनी पुत्र कैलाश गुप्ता उम्र 40 साल निवासीगण पिछोर को पकड़ा। इनके कब्जे से 20300 की नकदी एवं ताश की गड्डी जब्त कर कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment