Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 17, 2019

एक साल बेमिसाल- जिला कांग्रेस ने मनाया कमलनाथ सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जश्र

शिवपुरी- मप्र कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल बेमिसाल के संदेश के साथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में उत्साह और उमंग के साथ जश्र मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि एक वर्ष में मप्र में विकास की नई बयार कांग्रेस सरकार ने बहाई है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, निवेश को बढ़ावा दिया गया और आज प्रदेश सरकार लाखों किसानों का ब्याज माफ कर किसान हितैषी सरकार बनी है और अपने वचन को निभाया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव द्वारा उपस्थित कांग्रेसजनों के बीच किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय राहुल गांधी के आह्वान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कमलनाथ मुख्यमंत्री द्वारा 15 साल के भाजपा के कुशासन को हटाने के लिए रात दिन एक कर के मध्यप्रदेश में कांग्रेस की  सरकार स्थापित कर प्रदेश में शांति और खुशहाली का वातावरण एवं नए रोजगार के अवसर पैदा कर युवाओं के लिए नौकरियां किसानों के लिए कर्ज माफ ी योजना को पूर्ण कर कांग्रेस सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में दिए गए  वचनों को पूरा करते हुए 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी पर रोशनी लगाकर आतिशबाजी चलाकर मिठाइयां बांटी तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा 1 वर्ष की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां सभी को बताई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, महेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र टेडिया, रामविहारी पाठ, रमेश बंजारा, भगवान सिंह, कपिल भार्गव, रामकुमार यादव, अनिल उत्साही, रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस आई टी सेल, बीरेन्द्र शिवहरेे, उत्कर्ष  शुक्ला, प्रदीप शर्मा, प्रकाश ठेईया, पुनीत शर्मा, धनंजय शर्मा, शंकर खटीक, राजेंद्र शर्मा पिंकी, राहुल शर्मा, दीपक भार्गव, बिट्टू भार्गव, आनन्द धाकड़, मदनलाल श्रीवास्तव, बलराम राठौर, शाहिद आदि सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रदेश की 1 वर्ष की कांग्रेसी सरकार के विकास कार्यों से सभी को अवगत कराया। 

No comments:

Post a Comment