बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा आयोजन
शिवपुरी- एक बार फिर से शहीदों की शहादत की स्मृति में समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट संस्था की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य के निर्देशन में छठवीं बार अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की पावन पुण्यतिथि 19 दिसम्बर के अवसर पर 18 दिसम्बर को पैदल मशाल यात्रा मुरैना से निकाली जाएगी जो कि बरबई होते हुए शहीद रामप्रसाद बिस्मिल के समाधि स्थल पर पहुंचेगी। यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि के अवसर पर पैदल मशाल यात्रा मुरैना से निकाली जाएगी। इस यात्रा की शुरूआत शिवपुरी से होगी जो जिसमें करीब 150 प्रतिभागी बस एवं अन्य वाहनों के माध्यम से मुरैना पहुंचेंगें उसके बाद पैदल मशाल यात्रा मुरैना से निकाली जो कुरवाई पहुंचकर रामप्रसाद बिस्मिल के समाधि स्थल पर मशाल समर्पित करते हुए संपन्न होगी। इस मशाल यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई है जिसमें सभी प्रतिभागी तैयारी कर यात्रा में शामिल होंगें और इसे सफल बनाऐंगें। यात्रा को सफल बनाने में आदित्य शिवपुरी, डॉ.कपिल मौर्य, एसडीओ अवधेश सक्सैना, दुर्गेश गुप्ता, उम्मेद झा, राजू यादव, मणिकांत शर्मा व रशीद खान सहित अन्य लोग शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment