Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 15, 2019

नहीं रहे विद्युत मण्डल के रिटा.समाजसेवी गोविन्द दीवान, अस्थि संचय आज

शिवपुरी-समाजसेवा में अग्रणीय रहकर घर-परिवार को एक साथ रहने की प्रेरणा प्रदान करने वाले ठकुरपुरा निवासी गोविन्द दीवान का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे और अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा जिस पर ज्येष्ठ पुत्र भूपेन्द्र दीवान तत्काल अपने छोटे भाई महेन्द्र के साथ उन्हें नवजीवन हॉस्पिटल ले गए जहां एक दिन भर्ती होने के बाद अगले ही दिन शनिवार को उन्हें अचानक हृदयघात हुआ और वह इस दुनिया को छोड़कर अलविदा हो गए। स्व. गोविन्द दीवान म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. शिवपुरी में वर्षों लाईन निरीक्षक के पद पर पदस्थ रहे और इस दौरान उन्होंने अपने पांच पुत्रों को भी शिक्षा दीक्षा प्रदान की जिसका परिणाम यह हुआ कि ज्येष्ठ पुत्र भूपेन्द्र, महेन्द्र दीवान, गिरधर और प्रवीण दीवान पुलिस सेवा में व विष्णु हैप्पीडेज स्कूल में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत होकर समाज का नाम रोशन कर रहे है। समाजसेवा में अग्रणीय रहने वाले स्व.गोविन्द दीवान अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के संरक्षक के पद पर रहते हुए समाज के द्वारा प्रथम बार आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी अपनी महती भूमिका निभा चुके थे और यह सफल आयोजन आज भी समाज में दूर-दूर तक समाज का नाम रोशन कर रहे है। स्व.गोविन्द दीवान के निधन पश्चात उनका अंतिम संस्कार ज्येष्ठ पुत्र भूपेन्द्र दीवान द्वारा किया गया जिनकी उठावनी अस्थि संचय ठकुरपुरा स्थित मुक्तिधाम पर प्रात: 9 बजे किया जाएगा। इस शोक संतृप्त परिवार के प्रति ग्वाल महासभा ने अपनी सहाुनूभूति रखी है और शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य करने की ईश्वर से प्रार्थना की। 

No comments:

Post a Comment