Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 25, 2019

समाज को अच्छी ऊर्जा और दिशा देने का कार्य किया है वात्सल्य समूह ने : महापौर नवीन जैन

शिवपुरी समाज को एक बार फिर गौरवांवित किया वात्सल्य समूह ने, समाज की प्रतिभाऐं हुई सम्मानित
शिवपुरी-समाज के संगठन समाज की आंखों का काम करते हैं जिस दिशा को वह दिखाना चाहते हैं समाज उसी ओर देखने लगती है   कुछ लोगों के पद चिन्हों पर बहुत से लोग चलने लगते हैं समाज को अच्छी उर्जा और दिशा देने का कार्य वात्सल्य समूह शिवपुरी ने किया है जिन्होंने अपने सेवा कार्य से जन-जन को प्रभावित किया है, वात्सल्य समूह शिवपुरी को विशेष पहचान दिलाने में जिन लोगों ने कठोर परिश्रम किया है उनमें संस्थापक अध्यक्ष पवन जैन (पीएस रेजीडेंसी) अजय जैन शिक्षक, महेन्द्र जैन भैयन शामिल हैं जिनकी कठिन तपस्या के उपरांत वात्सल्य समूह शिवपुरी की पहचान देश भर में हुई वात्सल्य समूह एक संगठन न होकर शिवपुरी अंचल की समाज का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे वात्सल्य समूह को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उक्त उद्गार प्रकट किए अखिल भारतीय जैसवाल जैन सेवा न्यास आगरा में आयोजित समाज के प्रतिभा सम्मान- समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर आगरा नवीन जैन जो शिवपुरी के वात्सल्य संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्यो से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मंच से ही वात्सल्य संस्था के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वात्सल्य संस्था के अध्यक्ष दिनेश जैन व महासचिव संजीव जैन ने बताया कि जैसवाल जैन उपरोंचिया सेवा न्यास आगरा ऐसे सृजनात्मक कार्य करता रहे और समाज की युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान करने के इस कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखें समाज के लिए समर्पित लोगों के हौसले बुलंद करते रहे। इसे लेकर अखिल भारतीय जैसवाल जैन सेवा न्यास आगरा का प्रतिभा सम्मान-समारोह सफ लता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा के महापौर नवीन जैन थे तो विशेष अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक म.प्र.पवन जैन, बिहार धर्मार्थ बोर्ड के अध्यक्ष अखिल जैन सा.न्यायाधीश एवं रेल्वे बोर्ड के निदेशक रविन्द्र जैन उपिस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन ने की। कार्यक्रम में देश भर की 260 प्रतिभाओं का सम्मान इस अवसर पर किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन, कमलेश जैन, रुपेश जैन, रवीन्द्र जैन सहित पूरी टीम के प्रयास सफल रहे कि इन सभी के अथक प्रयासों से समाज की प्रतिभाओं को एक साथ मंच पर लाकर सम्मानित किया और समाज से जोडऩे का प्रयास किया और समाज की आवश्यकता को समाज के युवाओं को बताने का प्रयत्न किया।  

No comments:

Post a Comment