अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर के निर्देश, सही जवाब भरें अधिकारी
शिवपुरी-सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय पर जवाब न भरने एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण न होने पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि अधिकारी स्वयं शिकायतों को देखें। अपने अधीनस्थ अमले की समीक्षा करें अन्यथा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने खाद्य विभाग सहित कुछ अन्य विभागों की शिकायतें बैठक के दौरान ही देखी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर ध्यान न देने के कारण ही शिकायतें लंबित रहती हैं और उच्च स्तर पर पहुँच जाती हैं। इसलिए अधिकारी इसे गंभीरता से ले। सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कृषि विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि फसल ऋण माफी के आवेदन का निराकरण के लिए सभी बैंकों में शिविरों का आयोजन किया जाना है। इन शिविरों की रिपोर्ट भेजें। सभी एसडीएम भी इसकी मोनिटरिंग करें। उन्होंने वनाधिकार पट्टा वितरण की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस. बालौदिया, एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए डीएसओ को निर्देश दिए हैं कि किसानों तक जानकारी प्रेषित की जाए। प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिससे किसान खरीदी केंद्रों पर धान उपार्जन कर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा है कि धान खरीदी का पेमेंट भी समय पर कर दिया जाए। इस दौरान उन्होंने यूरिया वितरण एवं स्वास्थ्य विभाग के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और कहा है कि यदि ब्लॉक लेवल पर स्टाफ काम नहीं कर रहा है तो बीएमओ इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। बीएमओ की अनुशंसा पर ही विकासखंड स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य अमले का वेतन निकाला जाएगा। ऐसे कर्मचारी जो काम में लापरवाह है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
स्कूलों में चलेगा फिट इंडिया अभियान
छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने स्कूलों में फिट इंडिया अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को ऐसे स्कूलों की लिस्ट तैयार करने को कहा है जिनमें स्कूलों में बड़ा कैंपस है बच्चों की संख्या अधिक है और हॉस्टल हैं, ऐसे स्कूलों में प्रशिक्षित खेल शिक्षक रखकर गतिविधियां आयोजित करें।
सभी विभाग देखें कहीं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न हो
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त एसडीएम और जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कहीं भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सभी विभाग भी देखें कि उनके अधीनस्थ कार्यालय, शासकीय संस्थाओं पर अतिक्रमण न रहे। यदि किसी विभाग की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है तो उसे हटाने की कार्यवाही करें।
No comments:
Post a Comment