Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 19, 2019

पुलिस के रडार पर है सटोरिए, बड़ी कार्यवाही के आसार

शिवपुरी-शहर के सट्टे के नाम पर बर्बाद करने वाले सटोरिये अब पुलिस के रडार पर है। सूत्र बता रहे है कि एंटी माफिया की भांति अब सटोरियों पर भी नकेल कसने की पुलिस ने तैयारी कर ली है और सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही नगर में बड़ी कार्यवाही सटोरियों पर होने वाली है। शहर की संजय कॉलोनी, फिजीकल क्षेत्र, कमलागंज, सुभाष कॉलोनी, फतेहपुर, लुधावली, पुरानी शिवपुरी, बड़ा बाजार, मनियर, अयोध्या बस्ती यह कुछेक ऐसे क्षेत्र है जहां पुलिस की निगाह यहां सट्टा चलाने वाले सटोरियों पर लगी हुई है। खबरों पर यकीन करें तो शहर का जाना-माना और पुरानी शिवपुरी देहात थाना क्षेत्र के एक सटोरिया इन दिनों पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की रडार पर आ पहुंचा है जहां शीघ्र ही बड़ी कार्यवाही होने वाली है और चारों ओर से घेरकर सटोरियों को इस तरह बंद किया जाएगा कि वह ुदुबारा से 1 के बदले 80 का खेल यहीं समाप्त कर देंगें। सूत्रों ने बताया कि सटोरिए के वह लोग जिन्हें हफ्ता, महीना भी दिया जाता है वह भी पुलिस की नजर में आ गए है और ऐसे चेहरों को भी चिह्ति करके उन्हें जनता के बीच लाया जाएगा ताकि इस अवैध काले कारोबार में शामिल होने वाले चेहरों को भी बेनकाब किया जाए। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले में अपनी ओर से ऐसे स्थानों पर सिविल डे्रस में अपने पुलिस बल को भी कार्य पर लगा दिया और ऐसे सभी स्थानों जहां से सट्टे का कारोबार होता है वहां पुलिस की आवाजाही भी शुरू हो गई है। ऐेसे में इन सटोरियों को लेकर पुलिस एक्शन के मूड में नजर आ रही है। खबरों के मुताबिक कई सटोरियों ने जहां इस अवैध कारोबार को बंद करने में ही अपनी भलाई समझी है तो कई सटोरिए भूमिगत होने के प्रयास में अभी से जुट गए है। 

No comments:

Post a Comment