Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 27, 2019

रिटायर्ड शिक्षक घर चोरी करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद

शिवपुरी- बीती 06 जनवरी की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा फरियादी रिटायर्ड शिक्षक जयकुमार पुत्र हुकुमचंन्द्र जैन उम्र 82 साल निवासी सिरसौद के सूने घर में घुसकर सोनें चांदी के जेवरात व नगदी कुल कीमत 50 हजार का चुरा कर ले गये, उक्त सूचना पर से थाना सिरसौद में अपराध क्रमांक 179/19 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि.आर.एस. धाकड़ द्वारा उक्त मामलें में अज्ञात चोरों एवं चोरी के माल की पतारसी के लगातार प्रयास किये। इसी क्रम में बीते रोज थाना प्रभारी सिरसौद को सूचना मिली कि उक्त अपराध में फरार संदेही आरोपी ग्राम मारोरा परीक्षा में देखे गये है, थाना प्रभारी सिरसौद पुलिस टीम के साथ तत्काल ग्राम मारोरा पहुचे संदेही नहीं मिलने पर आसपास तलाश किया बाद सूचना मिली की उक्त अपराध के फरार संदेही पोहरी में देखे गये है। थाना प्रभारी सिरसौद पुलिस टीम के साथ पोहरी पहुचे जहां उन्हे थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. अरविंद सिंह चैहान मय फोर्स के मिले जिन्हे संदेही की तलाश हेतु साथ लिया पुलिस टीम को अनाज मंडी के पास सामने आरोपी संदेही प्रताप उर्फ  पुरूषोत्तम पुत्र रामस्वरुप रावत उम्र 32 साल निवासी कैमाई थाना बेराड एवं टोलु उर्फ रोशन पुत्र बाबूलाल धाकड़ उम्र 38 साल निवासी जौराई के दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा दबोचकर उक्त घटना के संबंध मे पूछताछ की गई। पहले तो संदेहियो ने कभी कुछ तो कभी कुछ बताया बाद पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो संदेहियो नें अपने एक अन्य साथी करन जाटव के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। बाद पुलिस टीम द्वारा घटना के एक अन्य आरोपी करन पुत्र रघ्घू जाटव निवासी मेहरा, थाना पोहरी को ग्राम मेहरा से गिरफ्तार किया जिसने भी अपने दोनों साथियों प्रताप उर्फ  पुरूषोत्तम एवं टोलु उर्फ रोशन के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकर किया, बाद पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों के कब्जे से सोने के आभूषण मोहर, मंगलसूत्र छोटे और बड़े, 4 अंगूठी, 3 चूड़ी 9 बेंदा 1 एवं दो जोड़ी टोक्स, तथा चाँदी के आभूषण कड़े 4 जोड़ आमला 2 जोड़ हाफ करधोनी 4 पायल और तोडिय़ा 10 जोड़, एवं चूरा 1 एवं 1860 रू तथा एक मोटरसायकल एमपी 33 एमपी 9967 की नगदी बरामद की गई। आरोपी प्रताप पर मारपीट, चोरी जेसे कुल 5 अपराध तथा आरोपी टोलु उर्फ रोशन पर जुआए सट्टा एवं डकेती के लगभग 8 अपराध पंजीबद्ध हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. आर.एस.धाकड़, प्रआर.मिठ्ठूलाल, आर.प्रदीप, मनीष, मआर.चुमकी मण्डल और आर.राघवेन्द्र एवं थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि.अरविंद सिंह चौहान, आर.अमरीश, अतरसिंह, सनद, लोकेन्द्र तथा सायबर सेल से आर.विकास की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment