Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 27, 2019

लायनेस साउथ ने सेसई पहुंचकर किया गरम वस्त्रों का वितरण

शिवपुरी-दूरस्थ ग्रमाीण अंचल के नागरिकों के लिए कड़कड़ाती सर्दी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा ग्राम सेसई पहुंचकर वहां निवासरत ग्रामीणों व आदिवासी परिवारों के बीच गरम वस्त्रों का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी व कोषाध्यक्ष श्रीमती रूचि सांखला के साथ क्लब की अन्य महिला सदस्यों ने मिलकर किया। जिसमें घर से वह अनुपयोगी वस्त्र जो प्रयोग में नहीं आ रहे थे उन्हें एकत्रिकरण किया गया और इन वस्त्रों को इकठ्ठा कर सेसई व आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवासी परिजनों के बीच वितरित किया गया। जिसमें गरम स्वेटर, जैकेट, पेंट, बच्चों के कपड़े, बड़ों के लिए गरम वस्त्र, कंबल आदि का वितरण किया ताकि यह गरीब परिवार भी कड़कड़ाती सर्दी में अपना बचाव कर सके। इस सेवा कार्य के अवसर पर लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन ने बताया कि प्रांतपाल ला. अशोक ठाकुर के निर्देशन में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर गरीबों का मसीहा बनने का संदेश दिया गया है इस संदेश की प्रतिपूर्ति के लिए लायनेस क्लब साउथ भी इन दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में पहुंची और सेवा कार्य कर संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अग्रणीय रही। वहीं गरम वस्त्र प्राप्त करने वाले सभी लोगों के चेहरों की मुस्कान ने इस कार्य की सफलता का परिणाम बताया।

No comments:

Post a Comment