शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में जिले में मादक पदार्थों के दुव्र्यसन पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। मंगलवार को पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में मादक पदार्थों के दुव्र्यसन की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। इसमें उन्होंने मादक पदार्थों के दुव्र्यसन के बारे में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत की। इस मौके पर जिला न्यायालय से विशेष न्यायाधीश अरूण कुमार वर्मा द्वारा एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की जानकारी दी। जिला चिकित्सालय डॉ.अर्पित बंसल द्वारा मादक पदार्थ से होने वाली शारीरिक समस्याओं तथा मादक पदार्थों की लत को किस प्रकार छोड़ा जाए आदि जानकारियां पुलिस अधिकारियों को दी। अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मादक पदार्थों के दुव्र्यसन की रोकथाम में पुलिस की भूमिका के बारें में विस्तृत जानकारी दी गई। उनि.रूपेश शर्मा द्वारा कार्यशाला में मादक पदार्थों की पहचान एवं दुव्र्यसन के कुप्रभावों की बेसिक जानकारी दी। जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.एच.एस.बरहादिया द्वारा एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही में साक्ष्य संकलन के बारे में बताया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, विशेष न्यायाधीश अरूण कुमार वर्मा, अति. अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, डॉ.अर्पित बंसल जिला चिकित्सालय शिवपुरी, जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. एच.एस.बरहादिया, डीएसपी परि.बिन्दुसार सिंह भदौरिया, डीएसपी परि.कीर्ति सिंह नरवरिया, रक्षित निरी. भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी अजाक निरी.एचएल प्रजापति, प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि.विजेन्द्र राजपूत, उनि.रूपेश शर्मा एवं जिले के सभी थानों से आये लगभग 100 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment