Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 12, 2019

पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को उनकी सुरक्षार्थ किया जा रहा है जागरूक

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में चलाये जा रहे सुरक्षा अभियान के तहत राजेश्वरी रोड स्थित इन्सापायर एकेडमी में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी दीप्ति तोमर द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को बताया कि लड़कियों को पहले खुद मजबूत बनना होगा अगर आपको कोई भी परेशान करे आप उसकी गाडी का नंबर नोट करो और उसकी जानकारी हमको दो। लड़कों से बात करते हुए उन्होंने उनसे बोला कि आपकी खुद की बहन पर रोक टोक करते हैं उसको घर से नहीं निकलने देते ज्यादा, कोई उसे परेशान करे तो लडऩे लगते है लेकिन हम ये देखते की अगर हम किसी लड़की को छेड़ रहे है या उसे परेशान कर रहे हैं तो वो भी किसी की बहन है, हमें खुद को बदलना होगा अपने संस्कार बदलने होंगे। उन्होंने बच्चों को ये भी बताया की हम कानून का पालन कराने वाली एजेंसी है हमारे लिए भी कानून है हम भी कानून का पालन करतें है। अगर आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो उसे सहन मत करो उसका विरोध करो। हम अगर सही होंगे तो हमको कोई नहीं झुका सकताए पुलिस से डरो मत वह हमेशा आपकी मदद करने के लिए तत्पर है। इसके साथ उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड, नशा न करना इत्यादि के बारे में बतायाएऔर लड़कियों को बताया की अगर आप अकेले आते.जाते हो तो आप अपने साथ एक स्प्रे रखा करो जिससे आपकी बहुत सुरक्षा होगी। कार्यक्रम के अंत में वहाँ मौजूद सभी बच्चो ने व कोचिंग संचालक ने महिला प्रकोष्ठ प्रभारी का धन्यवाद व्यक्त किया। 

No comments:

Post a Comment