Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2019

आज के समय की आवश्यकता है प्राकृतिक योग चिकित्सा : वीरेन्द्र रघुवंशी

शिव योग संस्था के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का हुआ शुभारंभ
शिवपुरी-आज के इस भागमभाग युग में मनुष्य ने प्रकृति से दूरी बना ली है जबकि असल में आज के समय की आवश्यकता ही प्रकृति और प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति योग, ध्यान आदि है इसे लेकर शिवपुरी में पहली बार समाजसेवी सत्येन्द्र सिंह सेंगर द्वारा पंचकर्म प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र की स्थापना निश्चित रूप से जन सामान्य के लिए स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाली साबित होगी, इस संस्था से हरेक नागरिक जुड़े और प्रकृति और प्राकृतिक चिकित्सा के साथ अपने जीवन को व्यतीत करें तो संभव है कि ना तो मनुष्य किसी असाध्य बीमारी से ग्रसित होगा और ना ही उसे कभी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आएगी, यहां की आधुनिक पद्वतियों को जानकर मुझे भी एहसास हो रहा है कि इस केन्द्र में मेरा भी आना-जाना बना रहे, इसके लिए मैं भी समय-समय पर प्राकृति चिकित्सा का लाभ लेने आता रहूंगा, इसका विश्वास दिलाता हॅू। उक्त उद्गार प्रकट किए कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय शिव योग प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का शुभारंभ करते हुए उपस्थितजनों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव योग संस्था के संस्थापक सत्येन्द्र सिंह सेंगर ने की जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिद्वयों में पंचकर्म चिकित्सा में गौ पंचगव्य एवं चिकित्सा विशेषज्ञ रोहित आर्य मुख्य वक्ता रहे, चिकित्सा केन्द्र संचालक विजय सेन एवं शिवयोग संस्था के अध्यक्ष बॉबी राजा, राजेन्द्र शिवहरे विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम भगवान शिव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात चिकित्सा केन्द्र संचालक विजय सेन द्वारा अतिथिद्वयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिवयोग संस्था के संस्थापक सत्येन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि प्रकृति से जुड़ाव बना रहे और हरेक नागरिक प्राकृति चिकित्सा का लाभ ले इसे लेकर उनके मन में जिज्ञासा हुआ कि एक प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र की स्थापना की जाए, बस इसी भाव को लेकर यह केन्द्र खोला गया जहां आधुनिक पद्वतियों के साथ प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ केन्द्र में आने वाले लोगों को मिल सकेगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रोहित आर्य ने पंचगव्य चिकित्सा एवं योग की विभिन्न विधियों को बताया साथ ही उन द्रव्य पदार्थों को बताया जो कि आज के समय प्राकृतिक चिकित्सा का कार्य करते है इसमें ग्लो, गौमूत्र और गेहॅू का जावरा से बनी सामग्री जो कि दैनिक उपयोग करें तो किसी भी प्रकार की बीमारी का सामना ना करना पड़े। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति सेन द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन योग चिकित्सा संचालक विजय सेन द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम समापन पश्चात विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी योग चिकित्सा केन्द्र का निरीक्षण व अवलोकन किया और योग की प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त की। 
मंगलम् के छात्रों ने किया योग का प्रदर्शन
कार्यक्रम में योग से संबंधित विभिनन आसन और पद्वतियों को मंगलम् के छात्रों द्वारा दिया गया। इन छात्रों को योग प्रशिक्षक रवि कुमार जाटव, महिला प्रशिक्षक कुं.शुभांगी पाठक, कुं.भावना जादौन, कुं.ज्योति सेन के  द्वारा प्रशिक्षित मंगलम् के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शन कर योग का डेमो प्रस्तुतिकरण किया गया जिसे देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। 

No comments:

Post a Comment