शिवपुरी। शिवपुरी-करैरा के बीच फोरलेन हाईवे पर भावभावड़ी गांव के पास ट्रक ने मैजिक गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चालक की झपकी लग गई और रोड किनारे खड़ी मैजिक से ट्रक भिड़ गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक भावभावड़ी गांव के पास फोरलेन सड़क किनारे सात लोग मैजिक गाडी में टमाटर भर रहे थे। मंगलवार की तड़के 6 बजे शिवपुरी की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक जीए15 एटी4870 ने पीछे से गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में राजेश धाकड़, मुंशी धाकड, गणेश धाकड, कल्याण धाकड, उमेश धाकड, नीरज धाकड निवासी भावभावड़ी और राजेश पुत्र मंगल धाकड़ निवासी गंगोरा घायल हो गया। सूचना पर सुरवाया थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। गंभीर घायल राजेश धाकड को ग्वालियर रैफर किया गया है। घटना के बाद चालक भाग निकला। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment