Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 28, 2019

जागो वाहन चालक: जागरूकता के दौरान 660 वाहन चालकों मे से केवल 65 वाहन चालक सीट बैल्ट का प्रयोग किये पाये गये

450 दो पहिया वाहन में से केवल 75 वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग किये हुये थे
वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल फोन का प्रयोग न करें

शिवपुरी-सड़क सुरक्षा जागरुकता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यकमों की श्रखंला में स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी के द्वारा मोर्थ के सहयोग से बड़ोदी स्थित हाईवे पर सड़क सुरक्षा के लिए नियम का पालन जिनमें कि दो पहिया वाहनों के लिए हेल्मेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चालकों के लिए सील्ट बेल्ट का प्रयोग आवष्यक रुप से किया जाये इसी दिषा में जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें कि माईक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के लिए आवष्यक दिषा निर्देष के बारे में वाहन चालकों को जागरुक किया गया कार्यकम के बारे मे अधिक जानकारी देते हुये स्वयं सेवी संस्था के संचालक रवि गोयल ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं आजकल मोबाईल के बढ़ते प्रयोग व अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाकर चालक खुद अपनी व सड़क पर गुजर रहे मुसाफिर की जिन्दगी दांव पर लगा रहे हैं इसी दिशा में 27 दिसंबर से हम हाईवे पर गुजरने वाली करीब 660 चार पहिया वाहन चालकों में से केवल 65 वाहन चालक एवं सह चालक सील्ट बेल्ट लगाये हुये पाये गए जिनकों कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहित किया एवं अन्य वाहन चालकों को भी जागरुक करने का अनुराध किया। हाईवे पर गुजर रहे इन वाहनों मे जननी सुरक्षा, एम्बूलेन्स, पुलिस की 100 डायल वाहन एवं कुछ न्यायधीष के वाहन चालक भी विना सील्ट बेल्ट लगाये हाईवे पर गुजरे जिनकों की समझाईश देकर सील्ट वेल्ट कितनी जरुरी हैं इसके बारे में जागरुक किया एवं उनसे ऐसा आष्वासन लिया कि वह अव भविष्य में सील्ट बेल्ट के बिना वाहन नही चलायेगें। कुछ  बाहन चालकों ने तो जीवन में पहली बार अपनी कार मे सील्ट बेल्ट का प्रयोग किया । संस्था के  सड़क सुरक्षा की टीम के सब्बीर खान ने माईक का प्रयोग करके सड़क पर गुजर रहे सभी वाहन चालकों से निवेदन किया कि कृपया जब भी सड़क में चलें या गाड़ी चलाये सील्ट बेल्ट जरुर लगाये आज संस्था की टीम ने सुवह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक करीब 660 चार पहिया वाहन, 450 दो पहिया बाहन के चालकों को जागरुक किया। इनमें से करीब 65 चार पहिया बाहन एवं 75 दो पहिया वाहन हेलमेट का प्रयोग करते पाये गये। जागरुकता कार्यक्रम में वसीम खान एवं पूजा शर्मा  द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता के पैम्पलेटस वितरित किये व उनमें जो दस वातों का जिक्र हैं उसको अपने जीवन में उतारना हैं  के बारे मे चालकों को जागरुक किया। कार्यकम में स्वयंसेवी संस्था के राहुल, वसीम खान, शब्बीर खान, पूजा शर्मा के साथ आस-पास के जागरुक नागरिकों ने भागीदारी की।

No comments:

Post a Comment