ठण्ड में सर्दी से बचाव हृदयरोगियों के लिए आवश्यक : डॉ.अमित गुप्ता
शिवपुरी-इन दिनों सर्दी के मौसम का तापमान शिवपुरी का काफी न्यूनतम जा रहा है और ऐसे में हृदयरोगियों के लिए इस ठण्ड से बचाव ही उन्हें हृदयरोग से बचाव कराने में सहायक है इसलिए हृदयरोगी ध्यान रखें कि ठण्ड से स्वयं का बचाव करें, गरम वस्त्रों का उपयोग करें और धूप निकले तो धूप में जरूर बैठें ताकि शरीर को एनर्जी मिल सके। हृदयरोगियों को यह समझाईश व जानकारी प्रदान की हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉॅ.अमित गुप्ता ने जो स्थानीय प्रधान कार्डियक सेंटर शंकर कॉलोनी में समाजसेवी संस्था रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क हृदय एवं डायबिटीज रोग शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर के दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे.अजय बिन्दल व सचिव लव अग्रवाल ने डॉ.अमित गुप्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और शिविर में आए मरीजों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ दिलाया। इस दौरान शिविर में डायबिटीज रोगियों की जांचे भी की गई। इस दौरान शिविर में 26 डायबिटीक रोगियों की आंखों की जांच भी आधुनिक पद्वति रेटिनोपैकी के द्वारा की गई। इसके अलावा 20 मरीजों के खून की जांच भी हुई। शिविर 65 हृदयरोगी मरीजों का डॉ.अमित गुप्ता द्वारा परीक्षण व उपचार किया गया। इस अवसर पर शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब के असि.गर्वनर डॉॅ.सुशील वर्मा, डॉ.ओ.पी.शर्मा, एन.के.राठी, सुबोध अरोरा, सर्वेश अरोरा, तेजमल सांखला, मोनू चौकसे, मनोज मित्तल, संकेत गोयल आदि सहित इनरव्हील क्लब सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती शिखा अग्रवाल, श्रीमती सोनिया सांखला आदि सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
शिवपुरी-इन दिनों सर्दी के मौसम का तापमान शिवपुरी का काफी न्यूनतम जा रहा है और ऐसे में हृदयरोगियों के लिए इस ठण्ड से बचाव ही उन्हें हृदयरोग से बचाव कराने में सहायक है इसलिए हृदयरोगी ध्यान रखें कि ठण्ड से स्वयं का बचाव करें, गरम वस्त्रों का उपयोग करें और धूप निकले तो धूप में जरूर बैठें ताकि शरीर को एनर्जी मिल सके। हृदयरोगियों को यह समझाईश व जानकारी प्रदान की हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉॅ.अमित गुप्ता ने जो स्थानीय प्रधान कार्डियक सेंटर शंकर कॉलोनी में समाजसेवी संस्था रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क हृदय एवं डायबिटीज रोग शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर के दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे.अजय बिन्दल व सचिव लव अग्रवाल ने डॉ.अमित गुप्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और शिविर में आए मरीजों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ दिलाया। इस दौरान शिविर में डायबिटीज रोगियों की जांचे भी की गई। इस दौरान शिविर में 26 डायबिटीक रोगियों की आंखों की जांच भी आधुनिक पद्वति रेटिनोपैकी के द्वारा की गई। इसके अलावा 20 मरीजों के खून की जांच भी हुई। शिविर 65 हृदयरोगी मरीजों का डॉ.अमित गुप्ता द्वारा परीक्षण व उपचार किया गया। इस अवसर पर शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब के असि.गर्वनर डॉॅ.सुशील वर्मा, डॉ.ओ.पी.शर्मा, एन.के.राठी, सुबोध अरोरा, सर्वेश अरोरा, तेजमल सांखला, मोनू चौकसे, मनोज मित्तल, संकेत गोयल आदि सहित इनरव्हील क्लब सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती शिखा अग्रवाल, श्रीमती सोनिया सांखला आदि सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment