शिवपुरी। 25 नवम्बर को मीट मार्केट के पास नाले में एक सर कुचली हुई अज्ञात लाश मिली, जिसकी सर पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी, उक्त सूचना पर से थाना फिजीकल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 270/19 धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना में अज्ञात मृत्तक की शिनाख्त बेवू पुत्र खुर्रम खान उम्र 20 वर्ष नि. कमलागंज घोसीपुरा के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवंर और अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर विवेचना प्रारम्भ की गई। थाना प्रभारी फिजीकल सुनील खैंमरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के संबंध में लगातार प्रयास कर साक्ष्य एकत्रित किये गये, तो पता चला कि मृत्तक का एक लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था, उसी लड़की के पुराने प्रेमी को जब यह पता चला तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई और दिनांक 24 नवम्बर को बेबू खान को शराब पीने के बहाने से बुलाकर उसे शराब पिलाने के बाद उसका गला दबाया और जब बेबू खान नहीं मरा तो उसके सर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस टीम द्वारा उक्त अपराध के संदेही अवयस्क से पूछताछ की तो उसने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा विधि विरूद्ध नाबालिग तथा उसके हत्या करने में सहयोगी मित्र आरोपी अरमान पुत्र बल्ले शाह उम्र 18 साल नि. घोसीपुरा पानी की टंकी और अरबाज पुत्र जफर कुर्रेशी उम्र 19 साल नि. सईसपुरा फिजीकल शिवपुरी को उक्त अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील खैमरिया, उनि. अजय मिश्रा, उनि. विनोद यादव, प्र.आर. अजय तोमर, प्र.आर. रामकुमार सिंह तोमर ,आर. ऊदल सिंह गुर्जर, आर. भोला सिंह राजावत, आर. महेन्द्र सिंह ,आर. सुरभि शर्मा एवं महिला आर. रचना राणा की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment