Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 29, 2019

आदिवासी वस्ती गौशाला में 5 साल तक तक के एक सैकड़ा बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किये


महिलाऐ अपना और अपने बच्चों का सर्दियों में विशेष ख्याल रखें : डा.कल्पना बसंल
शिवपुरी। कड़कड़ाके की सर्दी को देखते हुये कल्पना एक्सरे एवं अल्ट्रा साउण्ड सेन्टर शिवपुरी के द्वारा आंगनवाड़ी शिक्षा केन्द्र गौशाला पर पांच साल तक के बच्चों के लिए गर्म वस्त्र एवं गर्म मौजे का वितरण डा.भगवत बंसल की माताजी श्रीमती इन्द्रमणी देवी के द्वारा किया गया। उन्होने इस अवसर पर बच्चों की माताओं को संबोधित करते हुये कहा कि आप अपने बच्चों को साफ सफाई से रखे और बच्चों को आंगनवाड़ी जरुर भेजें जिससे कि बच्चों का वजन व उनका समुचित विकास हो। उन्होने साफ  सफाई पर विशेष जो दिया जिससे कि बच्चें कम बिमार हो। इस अवसर पर डा कल्पना बंसल ने एक सैकड़ा महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाऐ अपने स्वास्थ्य का विषेष ध्यान रखें और चूंकि सर्दी बहुत अधिक पड़ रखी हैं तो बच्चों को सर्दी से बचाये उनको जो आज गर्म वस्त्र प्रदान किये गये है उनको पहनाये और बच्चों को सुवह एवं शाम बाहर न ले लाये। डा.कल्पना बसंल ने गौशाला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  व सहायिका की भी तारीफ  की एवं उनके द्वारा चलाये जा रहे बाल शिक्षा केन्द्र को देखा। इस अवसर पर कल्पना एक्सरे एवं अल्ट्रा सोनोग्राफी सेन्टर के संचालक डॉ भगवत बंसल ने कहा कि गौशाला आदिवासी वस्ती में पांच साल तक के छोटे बच्चों को आज हमारी तरफ से गर्म वस्त्र वितरित किये जा रहे है जिससे कि यह छोटे बच्चें सर्दी से बच सकें इसके साथ साथ बच्चों को एक सैकड़ा गर्म मौजे भी वितरित किये जा रहे है जिससे कि बच्चों का सर्दी से पूर्ण बचाव हो एवं बच्चें सर्दी की बजह से बीमार ने पड़े। कार्यक्रम में गौशाला आदिवासी वस्ती के दो सैकड़ा महिलाऐ बच्चे एवं किशोरी बालिकाऐ उपस्थित थी। कार्यकम को सफल बनाने में स्वयं सेवी संस्था शाक्तिशाली महिला संगठन की टीम का प्रमोद गोयल के नेतृत्व में महत्वपूर्ण सहयोग रहा, इसके साथ महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सुश्री निवेदिता मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री कुशवाह, आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती सेगर के साथ-साथ सुपोषण सखी ने महत्पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment