Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 14, 2019

आबकारी विभाग द्वारा उपहार योजना के तहत शिक्षा के लिए 4.50 लाख का फर्नीचर किया दान

शिवपुरी- मप्र में राजस्व के मामले में अव्वल रहने वाला आबकारी विभाग इन दिनों लायसेंसी आबकारी ठेकेदारों के सहयोग से उपहार योजना के तहत स्कूली बच्चों का भविष्य संवारने का अनुकरणीय कार्य कर रहा है। इस अनुठी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले अपने  आबकारी अमले के साथ जुटे हुए है और उनका प्रयास है कि वह शासकीय विद्यालय जहां अध्ययनरत बच्चे टाट्पट्टीयों पर बैठकर अपना अध्यापन कार्य करते है उन बच्चों के लिए उपहार योजना का लाभ प्रदान कराते हुए ऐसे स्कूलों का चिह्नित किया और उन स्कूलों के विद्यार्थी अब टाट्पट्टी पर नहीं बल्कि उपहार योजना के तहत दान किए गए फर्नीचर पर बैठकर अपना शिक्षा अध्यापन कार्य कर रहे है। जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले ने बतया कि जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के निर्देशन में जिले में आबकारी विभाग द्वारा उपहार योजना के तहत स्कूली बच्चों के लिए बैठने हेतु फर्नीचर दान किया जा रहा है जिसमें पूर्व में 3.50 लाख का फर्नीचर शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के विद्यालया में दान किया गया तो वहीं अब इससे आगे बढ़कर आबकारी अधिकारी श्री मैकाले द्वारा जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों को भी इस येाजना से लाभान्वित कराया गया है जिसमें 4.50 लाख रूपये का फर्नीचर दान कराया गया यह फर्नीचर जिले के खनियाधाना के ब्लॉक मायापुर, पीपलखेड़ा, धर्मपुरा, घिलोंदरा, महरौनी, पोहरी रोड़ स्थित विद्यालय शामिल है इन सभी स्कूलों में लायसेंसी ठेकेदारों के सहयोग से लाखों रूपये का फर्नीचर दान कर शिक्षा के स्तर में सुधार कर अनुकरणीय कार्य किया गया है जिसकी विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है। इस प्रकार अभी तक कुल आठ लाख रुपये का फर्नीचर उपलब्ध कराया गया और भविष्य में भी ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया जाएगा जहां बच्चों को कुर्सीटेबिल युक्त फर्नीचर प्रदान कर वहां शिक्षा के स्तर में सुधार किया जाए इसके लिए आबकारी विभाग के प्रयास जारी है।

No comments:

Post a Comment