Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 28, 2019

स्मैक के लिए याद रहेगा शिवपुरी जिला, फिजीकल पुलिस ने बरामद की करीब 2 लाख की स्मैक

शिवपुरी-स्मैक के नशे में एक के बाद एक करीब 3 लोगों सहित अन्य अज्ञात लोगों की मौत हो चुकी है इसके बाद भी स्मैक का कारोबार थामे नहीं थम रहा है। वर्ष 2019 जरूर स्मैक के कारण हुई मौतों के लिए एक ओर जहां याद किया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर वर्ष के जाते वक्त भी पुलिस थाना फिजीकल द्वारा करीब 2 लाख रूपये की स्मैक सहित दो आरोंपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से अन्य स्मैक्चियों की जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है वहीं वर्ष 2019 में स्मैक के कारण कई लोगों की गई जानें हमेशा लोगों के जेहन में बसी रहेंगी। अभी कुछ दिनों पहले ही समाचार पत्रों के माध्यम से अनेकों स्थानों पर स्मैक का कारोबार होने की खबरें प्रकाशित हुई थी जिसके चलते पुलिस ने भी अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और इसी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्मैक के साथ आरोपी पकड़े। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजीकल निरीक्षक सुनील खमरिया, उपनिरीक्षक विनोद यादव, आरक्षक ऊदल, दीपक, रामजीलाल एवं आरक्षक कुलदीप की सराहनीय भूमिका रही।यहां बता दें कि स्मैक के नशे के कारण एक नव युवती, एक पुलिस कर्मी व एक ड्रायवर की मौत हो चुकी है इसके बाद से स्मैक के नशे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया और स्मैक कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही को अंजाम भी दिया गया।
फिजीकल पुलिस ने इस तरह पकड़ी 1लाख 80 हजार रुपए की स्मैक व दो आरोपीपुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप थाना फिजीकल द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को 1 लाख80 हजार रुपए की स्मैक के साथ दबोचकर एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। थाना प्रभारी फिजिकल निरी.सुनील खेमरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना फिजिकल क्षेत्र का पुराना तस्कर चुनचुन तोमर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से ग्वालियर तरफ से स्मैक की खेप लेकर आने वाला है। सूचना पर से थाना प्रभारी फिजिकल, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर रवाना हुएए पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर बाईपास पर पहुंचकर चेकिंग की गईए चेकिंग के दौरान  मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमडी 4560 को रोककर चेक करने पर आरोपी चंचल और विक्रम तोमर पुत्र वीरेंद्र तोमर उम्र 34 साल निवासी आरके पुरम कॉलोनी शिवपुरी के पास से 18 ग्राम शुद्ध स्मैक (ब्राउन शुगर)कीमत 1लाख80 हजार रुपए मय बेचने के उपकरणों के साथ मोटरसाइकिल चालक अमजद पुत्र अब्दुल रशीद खान उम्र 45 साल निवासी चार नंबर कोठी के पास पुरानी शिवपुरी थाना देहात को दबोचकर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चुनचुन तोमर पूर्व में भी दिनांक 13.08.2018 को अपने साथियों विवेक पुत्र शिवकुमार शर्मा, अवधेश पुत्र रघुवीर सिंह, राकेश पुत्र लक्ष्मण श्रीवास्तव ए माजिद पुत्र आजाद खान के साथ 160 ग्राम स्मैक एवं एक शिफ्ट कार के साथ थाना फिजिकल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment