Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 14, 2019

श्री जीणमाता मंगलपाठ एवं भजनोत्सव कार्यक्रम 22 को

शिवपुरी-श्रीजीणमाता का भव्य मंगलपाठ एवं भजनोत्सव कार्यक्रम आगामी 22 फरवरी को स्थान जल मंदिर मैरिज गार्डन शिवपुरी पर दोप.2 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक श्रीजीणमाता भक्त मण्डल शिवपुरी व चरणसेवक राधेश्याम-विष्णु अग्रवाल (कोट वाले)होंगें जबकि कार्यक्रम में मॉं जीणमाता भक्त मण्डल के सभी श्रद्धालुजन इस आयोजन में शामिल होकर मांॅ की आराधना करेंगें। इस दौरान सजने वाले मॉं जीणमाता दरबार में मॉं का भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग, सवा मनी प्रसाद, अखण्ड ज्योत, चुनरी महोत्सव एवं अंत में महाप्रसाद वितरत किया जाएगा। इसके साथ ही भजनोत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन कलाकार श्रीमती ज्योति प्रजापति कोटा राजस्थान से पधारेंगी जबकि उनका साथ देने गायक कलाकारों में ग्वालियर से श्री जैन रसीला शामिल रहेंगें। इसके अलावा मंगलपाठ का वाचन राधेश्याम जोगी शिवपुरी द्वारा किया जाएगा। समस्त मॉं जीणमाता भक्त मण्डल सहित धर्मप्रेमीजनों से आग्रह है कि 22 दिसम्बर को आयोजित होने वोल श्रीजीणमाता मंगल पाठ एवं भजनोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

No comments:

Post a Comment