शिवपुरी-जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक मोबाईल दुकान को निशाना बनाया और लकड़ी की स्टॉल के रूप में बनी हुई दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे मोबाईल सामग्री सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया करीब 15 हजार रूपये की चोरी को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। दुकान में हुई चोरी को लेकर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोलारस में फरियादी शरद प्रजापति ने बताया कि वह बस स्टैण्ड कोलारस के समीप एक लकड़ी की स्टॉल में मोबाईल की दुकान संचालित करता है जिस पर वह रोज की भांति बीती रात्रि को भी दुकान पर बैठा था और रात्रि के समय दुकान का ताला लगाकर वह घर चला गया। इसी बीच रात्रि के समय किन्हीं अज्ञात चोरों ने फरियादी शरद की इस मोबाईल की दुकान को निशाना बनाया और दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी मोबाईल सामग्री जिसमें माबाइल कवर, ईयर फोन, टॉर्च, मोबाईल चार्जर आदि सामग्री सहित नगदी कुल मिलाकर 15 हजार रूपये का सामान चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए। दुकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी जब दुकान संचालक शरद प्रजापति को लगी तो वह पुलिस थाना कोलारस पहुंचा और दुकान में हुई चोरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment