Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 15, 2019

लोक अदालत में 1105 प्रकरणों का निराकरण, 3 करोड़ से अधिक राशि का अवार्ड पारित

शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मण्प्रण्राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमनीश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 7948 प्रकरणों में से 1105 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर करते हुए 3 करोड़ 36 लाख 36 हजार 889 रूपए की अवार्ड पारित कर 1992 लोगों को लाभांवित किया गया। 
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमनीश कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत के समन्वय अरूण कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद कुमार सहित न्यायाधीशगण, जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी का समस्त स्टॉफ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। आयोजित नेशनल लोक अदालत में 22 खण्डपीठों का गठन किया गया। जिला मुख्यालय सहित तहसील न्यायालयों करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं खनियांधाना में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में लंबित कुल 2541 प्रकरण में से 549 प्रकरणों का निराकरण कर 2 करो? 70 लाख 32 हजार 26 रूपए का अवार्ड पारित किया गया। जिससे लगभग 1316 लोगों को लाभ मिला। इसी प्रकार कुल प्रीलिटिगेशन के 5407 प्रकरणों में से 556 प्रकरणों का निराकरण कर 66 लाख 4 हजार 863 रूपए का अवार्ड पारित किया गया। जिससे लगभग 676 लोगों को लाभ मिला।  

No comments:

Post a Comment