शिवपुरी। सर्व सेन समाज के लोगो पर आए दिन अत्याचार,जघन्य हत्या जैसी घटने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के विंभिन्न क्षेत्रो में हुई है जहाँ सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशन सेन के नेतृत्व में समाजबंधुओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि दिनाक 29.12.2018 को ग्राम भटिया तह.हटा जिला दमोह में चिलकाना सेन पिता फुंदी लाल सेन उम्र 70 वर्ष की हत्या आरोपी बंधु लोधी ने, 28 जुलाई 2019 को हरपालपुर जिला छतरपुर में सेन समाज के धर्मे
न्द्र सेन की गोली मारकर आरोपी राकेश निरंजन ओर उनके भाई ओमप्रकाश निरंजन व उनके परिवार के सदस्यों ने कर दी है और धर्मेंद्र के पिता मूलचंद सेन को गोली मारकर घायल कर दिया गया इसके अलावा 29 मई 2019 को ग्राम पालिया विधनसभा सांवेर जिला इंदौर में भी सेन समाज के नेमीचंद सेन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इन घटनाओं से समाज मे रोष व्याप्त है और इन घटनाओ के दोषियों पर सख्त कार्यवाही और पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए। इन घटनाओ को लेकर समाज में रोष है और इन्हें रोकने के लियर उचित कदम उठाए जाएं। इन घटनाओं की भत्र्सना करते हुए ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालो में सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशन सेन सहित सेन समाज के राजू सेन, पंकज सेन, पवन सेन, ग्यासी सेन, धनीराम सेन, कैलाश सेन, रिंकू सेन, डब्बू सेन, सेवक सेन, मुकेश सेन, धर्मेद्र सेन आदि मौजूद रहे।
न्द्र सेन की गोली मारकर आरोपी राकेश निरंजन ओर उनके भाई ओमप्रकाश निरंजन व उनके परिवार के सदस्यों ने कर दी है और धर्मेंद्र के पिता मूलचंद सेन को गोली मारकर घायल कर दिया गया इसके अलावा 29 मई 2019 को ग्राम पालिया विधनसभा सांवेर जिला इंदौर में भी सेन समाज के नेमीचंद सेन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इन घटनाओं से समाज मे रोष व्याप्त है और इन घटनाओ के दोषियों पर सख्त कार्यवाही और पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए। इन घटनाओ को लेकर समाज में रोष है और इन्हें रोकने के लियर उचित कदम उठाए जाएं। इन घटनाओं की भत्र्सना करते हुए ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालो में सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशन सेन सहित सेन समाज के राजू सेन, पंकज सेन, पवन सेन, ग्यासी सेन, धनीराम सेन, कैलाश सेन, रिंकू सेन, डब्बू सेन, सेवक सेन, मुकेश सेन, धर्मेद्र सेन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment