सुप्रिमकोर्ट के फैसले का सभी धर्मों के लोगों ने किया स्वागत
शिवपुरी- करीब पांच दशकों से चल रहे अयोध्या-बाबरी विध्वंस मामले का पटाक्षेप आखिरकार 9 नवम्बर को ही हो गया जहां सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का फैसला शनिवार को आया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि न्यास को ही राम मंदिर बनाने के लिए जमीन आवंटित की गई वहीं दूसरे पक्ष मस्जिद के लिए भी 5 एकड़ भूमि अलग से प्रदान करने के निर्देश दिए। इस फैसले को लेकर जिला पुलिस बल पहले से ही सतर्क रहा और सुरक्षा की चौकस व्यवस्थाऐं रहीं। यहां अंचलवासियों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर एकता की मिसाल पेश की और शांति व सौहाद्र्र का माहौल निर्मित किया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को शिवपुरी के सभी सम्प्रदाय के लोगों ने स्वीकार करते हुए
अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही प्रमुख संस्थाओं ने नागरिकों से अपील की कि वह शांति, सदभाव और भाईचारा बनाकर रखें। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए चाक चौबंद रही। फैसला आने से पूर्व पुलिस और जिला प्रशासन का स्पष्ट संदेश था कि अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। स्कूल, कॉलेज भी बंद रखे गए। सड़कों पर अन्य दिनों की तरह भीड़ भाड़ नहीं थी। फैसला सुनने के बाद हिन्दू संगठनों ने अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर खुशी जाहिर की साथ ही मंदिर पर सुन्दर काण्ड के पाठ आयोजित किए गए। हालाकि जिले में ऐतिहातिक तौर पर पुलिस ने कुछ नवयुवकों को धारा 144 का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सभी ने स्वीकारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को
राम मंदिर विवाद पर सुप्रिम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले को जिले के सभी सम्प्रदाय के लोगों ने हृदय से स्वीकार किया, अलग-अलग जाति, समाज और सम्प्रदाय के लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फैसले हम स्वागत करते हैं।
एक बार फिर मनी दीवाली
दीपावली जाने के बाद राम जन्म भूमि मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद एक बार फिर से हिन्दू धर्मालंबियों ने अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर दीपावली की भांति अपनी खुशी का इजहार किया। इसके पीछे उनका तर्क था कि यह दिन सड़क पर जश्न मनाने का नहीं बल्कि आत्मीय खुशी का दिन हैं। उनका मानना था कि जिस तरह राम के वनवास से लौटने के बाद अयोध्या वासियों ने घरों पर दीप जलाकर खुशी का माहौल निर्मित हुआ ठीक उसी तरह वे भी अपनी खुशी दीप प्रज्वलित कर मना रहे है।
हृदय से स्वीकार करें फैसला, बनाए रखें शांति
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने स्वयंसेवकों सहित विविध संगठनों से अपील की कि राममंदिर मुद्दे पर सुप्रिमकोर्ट का जो भी फैसला आए उसे हृदय से स्वीकार करना चाहिए इस अपील का असर जिले भर में देखने को मिला लोगों ने फैसले को हृदय से स्वीकार करते हुए शांति बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया किसी की भी भावना को ठेस न पहुंचे इस पर पूरा ध्यान रखा गया।
15 नवंबर तक आतिशबाजी रहेगी बैन
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जो फैसला आज आया है उस फैसले की संवेदनशीलता देखते हुए आज दिनांक 9 नवंबर से 15 नवंबर तक शिवपुरी जिले की सभी आतिशबाजी की दुकानें बंद रहेंगे एवं दंड प्रक्रिया संहिता 1973 एवं धारा 144 के तहत जिले की सीमाओं में निवासरत सभी व्यक्तियों को आतिशबाजी एवं पटाका चलाने की अनुमति नहीं है अगर ऐसा कोई करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment