शिवपुरी-थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि.आर.आर.तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नरवर रोड़ मड़ीखेड़ा डैम रोड तरफ एक व्यक्ति रास्ते में अवैध शराब लेकर कहीं जाने की फिराक में हैए सूचना पर से थाना प्रभारी सतनवाड़ा मय फोर्स के एसडीओपी हेड क्वार्टर वीरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मुखविर की सूचना के आधार पर मड़ीखेड़ा नरवर रोड़ पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जो दो प्लास्टिक के बड़-बड़ कट्टों रखे दिखाए जिसे मौजूदा फोर्स की मदद से घेराबंदी कर दबोच कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रवि पुत्र मदन लाल अग्रवाल उम्र 24 साल निवासी सिंघाई स्कूल के पास सतनवाड़ा का होना बताया जिसके कब्जे से 250 क्वार्टर देसी शराब एवं अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू एवं मैकडॉवॉल के 96 क्वार्टर अवैध शराब कीमत 36700 रुपए की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर धारा 34;2द्धआबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया।
पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी दबोचा
शिवपुरी-थाना प्रभारी बैराढ़ उनि.विजयपाल जाट को ग्राम वेरजा में अवैध शराब विक्रय होने की सूचना मिली जिस पर से थाना प्रभारी बैराढ़ द्वारा एसडीओपी पोहरी राकेश व्यास के मार्गदर्शन में मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम को ग्राम वेरजा में दबिश देकर पार्वती नदी के पुल के पास से आरोपी द्वारका पुत्र रघु यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम गूगरी पट्टी के कब्जे से अवैध हाथ भ_ी की बनी कच्ची शराव 65 लीटर कुल कीमत 6500 रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर अपराध धारा 34;2द्धआवकारी एक्ट के तहत कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराढ़ उनि.विजयपाल जाट, सउनि हरीश सोलंकी, सउनिअरविंद जाट, प्रआर.गोकर्ण प्रसाद, प्रआर.रणजीत चौधरी, आर.राजकुमार, आर.दीपचंद, आर.चालक धर्मसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment