Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 21, 2019

जिला स्तरीय गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में शिवपुरी का रहा दबदवा

आज कुष्ती, हॉकी, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं एथलेटिक्स खेल की होगी प्रतियोगिता
शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष नवीन योजनांतर्गत गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर महोदया श्रीमती अनुग्रहा.पी. पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री राजेष सिंह चन्देल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री एच.पी. वर्मा जी के कुषल मार्गदर्षन में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज खो-खो, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल एवं कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला खेल परिसर, जाधव सागर, के पास पुरानी षिवपुरी में किया गया । जिसके परिणाम इस प्रकार है - व्हॉलीबॉल बालक वर्ग में- विकास खण्ड षिवपुरी ने कोलारस को 15-7, 15-12 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर कोलारस की टीम रही। वहीं बालिका वर्ग में- विकास खण्ड कोलारस ने षिवपुरी को 25-15 से हराकर प्रथम स्थान किया तथा द्वितीय स्थान पर षिवपुरी की टीम रही तथा तृतीय स्थान पर विकास खण्ड खनियाधाना की टीम रही। तथा फुटबॉल खेल में बालक वर्ग में विकास खण्ड षिवपुरी ने पिछौर को 6-0 से हराया जिसमें षिवपुरी की ओर से देवब्रत, भरत जाटव, जतीन यादव, सोहिल खान, सद्दाम ने 1-1 गोल कर षिवपुरी को प्रथम स्थान दिलाया वहीं द्वितीय स्थान पर पिछौर की टीम रही। बालक वर्ग खो-खो खेल में विकास खण्ड करैरा, द्वितीय स्थान पर नरवर तथा तृतीय स्थान पर पोहरी की टीम रही। वहीं बालिका वर्ग में विकास खण्ड पिछौर ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर षिवपुरी तथा तृतीय स्थान पर खनियाधाना की टीम रही। वहीं कबड्डी खेल में बालक वर्ग में विकास खण्ड पिछौर ने नरवर को 25-10 से हराकर प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर नरवर की टीम रही एवं तृतीय स्थान पर. षिवपुरी की टीम रही।..वहीं बालिका वर्ग में-विकास खण्ड बदवास की टीम ने खनियाधाना को 17-14 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर खनियाधाना एवं तृतीया स्थान पर पोहरी की टीम रही। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री एच.पी. वर्मा, उपस्थित रहे उन्होने अपने उद्बोधन में सभी खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए व्यक्तित्व विकास में खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को बधाई दी। व्हालीबॉल, फुटबॉल, खो-खो एवं कबडडी खेल के बालक/बालिका वर्ग के विजेता बालक/बालिका खिलाडिय़ों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित कर पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर षिक्षा विभाग सेयादवेन्द्र चोधरी, रज्जाक खान, मकसूद खान, नूर मोहम्मद, मनोज गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, अषोक शाक्य, बसंत शर्मा, ब्रज मोहन सिंह जाट, बकार अहमद, ब्रज मोहन जाट कोलारस, संघ संस्थाओं से फुटबाल से अयुब वेग मिर्जा, व्हॉलीबॉल से सी.पी. पाण्डेय, एवं खेल विभाग से षिषुपाल सिंह रघुवंषी, श्रीमती गीता लखेरा, श्रीमती सपना शर्मा, मुदुला सक्सेना, एवं समस्त विकास खण्ड पर पदस्थ ग्रामीण युवा समन्वयक एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। 
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलंपिक खेल के द्वितीय चरण कल दिनांक 22.11.2019 को प्रात: 10.00 बजे से कुष्ती, हॉकी, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस की प्रतियोगिता श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला खेल परिसर, जाधव सागर, के पास पुरानी षिवपुरी में आयोजित की जायेगी है तथा एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता फिजिकल कॉलेज षिवपुरी  (400 मीटर ट्रेक) पर आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीष मिश्रा मामा ने किया।  जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता/चयनित खिलाडी संभाग स्तर पर दिनांक 23.11.2019 को ग्वालियर में शामिल होगे।

No comments:

Post a Comment