Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 30, 2019

रेंजर कृतिका शुक्ला ने पकड़ा अवैध लकड़ी से भरा ट्रेक्टर

शिवपुरी- कोलारस क्षेत्र में नवीन पदस्थापना के दौरान पदस्थ महिला रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा अपने क्षेत्र में अवैध रूप से वन सीमा में होने वाले उत्खनन और परिवहन को लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया है। जहां रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा अवैध रूप से लकडिय़ां से टे्रक्टर पकड़ा और उसके खिलाफ जब्ती की कार्यवाही की गई। इसके पूर्व भी रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा अपनी पदस्थी के बाद क्षेत्र में वन भूमि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार ना हो इसे लेकर वह सजगता से अपना कार्य कर रही है। यहां रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा अवैध कटाई, उत्खनन एवं वन भूमि की जुताई को रोकने के लिए भी नीति बनाकर कार्य किया जा रहा है ताकि वनों की कटाई को रोका जा सके और इससे वन विभाग हरा भरा एवं प्राकृतिक बना रहे। इसके अलावा रेंज क्षेत्र में अपने अधीनस्थ अमले को भी सचेत किया जा रहा है जिसमें वन विभाग की बीट गार्डों को भी चौकन्ना रहने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। आज की गई कार्यवाही में रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा अवैध लकड़ी के ट्रैक्टर जप्त ग्राम खरई सब रेंज से ट्रैक्टर रेता अखाझिरी हाईवे से गुजरते समय रात्रि में काफी भागदौड़ के बाद ट्रैक्टर जप्त किये व लकडिय़ां बरामद की गई। इस कार्यवाही से वन सीमा क्षेत्र में अवैध लकड़ीयों का परिवहन करने वालों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। 

No comments:

Post a Comment