Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 13, 2019

रेत की ट्रेक्टर ट्राली से टकराई कार, आठ घायल

घायलो में तीन बच्चे शामिल, पांच की हालत गंभीर
शिवपुरी/करैरा। बिलहारी रोड़ पर मुंगावली गांव के समीप मंगलवार की रात हादसा हो गया जिसमे एक कार रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराई जिसमें आठ लोग घायल हुए हो गए घायलो में तीन बच्चे भी शामिल है घायलों में पांच की हालत गंभीर होने से  उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल शिबपुरी रेफर किया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 
जानकारी के अनुसार पिछोर क्षेत्र से एक परिवार कार से सगाई समारोह में  शामिल होने करैरा के समोहा गाव जा रहा था रात्रि में लगभग 9 बजे मुंगावली गाव के पास यह कार ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमें कर में सबार 9 लोगो मे से 8 घायल हो गए जिनमे अशोक पुरी, राजगिरि, सलोनी, कीर्ति, हरिओम  को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली का डीजल खत्म हो गया तो ट्रेक्टर चालक उसे सड़क किनारे खड़ा कर गाव में डीजल तलाशने चला गया इसी दौरान करैरा की ओर से जा रही कर उसमे जा टकराई वही घायल पक्ष का कहना ही कि ट्रेक्टर चालक र तार में था और उसने कार को टक्कर मारी है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। 

No comments:

Post a Comment