Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 19, 2019

-विश्व टॉयलेट दिवस पर सेवा- लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा पटेल पार्क को प्रदान किया महिला प्रसाधन

शिवपुरी- स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा शहर के पटेल पार्क में महिला प्रसाधन की कमी को ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से एक महिला प्रसाधन स्वच्छालय प्रदान किया गया। यह सेवा गतिविधि प्रांतपाल अशोक ठाकुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई जिस पर प्रांतपाल के निर्देशों के तहत पटेल पार्क में घूमने आने वाली महिलाओं को प्रसाधान की समस्या रहती थी और इस समस्या का ध्यान जब संस्था के अध्यक्ष एड.पारस जैन की ओर आकृष्ट हुआ तो उन्होंने प्रांतपाल की मौजूदगी में ही इस समस्या का हल करते हुए 19 नवम्बर विश्व टॉयलेट दिवस के अवसर पर महिला प्रसाधन नि:शुल्क रूप से पटेल पार्क में स्थापित कराया। यहां प्रांतपाल अशोक ठाकुर, रीजन चेयरपर्सन मुकेश जैन खरई, लायन्स साउथ अध्यक्ष एड.पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल व लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन व अतिथि पटेल पार्क प्रबंधक अशोक अग्रवाल के साथ इस जन सामान्य की सुलभ सुविधा का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने एक ओर जहां पार्क प्रबंधन की प्रशंसा की तो वहीं लायन्स व लायनेस क्लब साउथ की इस अनूठी सेवा गतिविधि को सराहा कि लायन्स क्लब द्वारा स्वच्छता का बीड़ा उठाकर उसे कैसे दूर किया जाए यह उसकी मिसाल पटेल पार्क में स्थापित महिला प्रसाधान के रूप में देखी जा सकती है। इस अवसर पर लायन्स लायनेस क्लब साउथ की ओर से पवन जैन होटल पीएस, राकेश जैन प्रेम स्वीट्स,राजेन्द्र शिवहरे, सतीश अग्रवाल, कृष्णगोपाल, बंटी भैया, रविन्द्र गोयल, प्रवीण गुप्ता, सौरभ सांखला सहित लायनेस क्लब साउथ महिलाओं में श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल, श्रीमती संगीता जैन,श्रीमती बीना जैन, श्रीमती रितु गोयल, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती सिम्मी जैन, श्रीमती वंदनाशिवहरे, श्रभ्मती वर्षा जैन आदि मौजूद रही। इस दौरान पटेल पार्क प्रबंधन के लिए महिला प्रसाधन प्रदान करने पर पटेल पार्क प्रबंधक अशोक अग्रवाल द्वारा लायन्स व लायनेस क्लब साउथ के इस सेवा कार्य के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।

No comments:

Post a Comment