Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 28, 2019

विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्रों का सामथ्र्य प्रदर्शन

प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र 
शिवपुरी। दिव्यांग बच्चे अपनी मेहनत और क्षमता के बल पर देश के पटल पर नाम रोशन कर रहे है। अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी आज विकासखण्ड स्तर पर जनपद शिक्षा केन्द्र शिवपुरी पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं की विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड से 102 छात्र-छात्राओं नें पंजीयन कराया व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताऐं दौड़, चक्का फैक, नींबू च मच दौड़, गायन प्रतियोगिता, चित्रकला आदि खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रथम,द्वितीय एंव तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का मु य आकर्षक फुटबॉल मैच रहा जिसमें छात्र-छात्राओं नें बड़ चड़कर अपना हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में 30 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान दयाकिशोर विश्वकर्मा ,द्वितीय स्थान दीपक यादव व तृतीय स्थान कु मेर यादव रहे। जुनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रमोद विश्वकर्मा, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर शिशुपाल एंव जय यादव रहे। गोला फैंक में प्रथम स्थान अजय प्रजापति, द्वितीय दीपक यादव व तृतीय स्थान पवन जाटव ने प्राप्त किया। जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान संजय कुशवाह, द्वितीय पर योगेश व तृतीय पर जीसू लोधी रहे। चक्का फैंक में सीनियर वर्ग में प्रथम दीपक यादव द्वितीय में अजय प्रजापति, तृतीय में कु मेर रावत तथा जुनीयर वर्ग में प्रथम योगेश प्रजापति,द्वितीय संजय व तृतीय जीशू लोधी रहे। नींबू च मच दौड़ में जहाँ अंकेश जाटव ने  प्रथम स्थान उमेश जाटव व रितिक सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिव्यांग प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने भी अपनी छाप छोड़ी। जहाँ दौड़ प्रतियोगिता में खुशी राठौर प्रथम अनुष्का गौर ने द्वितीय एंव आफरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नींबू च मच दौड़ में अंशिका गौर  प्रथम ,खुशी शाक्य द्वितीय एंव आफरीन तृतीय स्थान पर रहीं। गायन प्रतियोगिता में अरविंद लोधी प्रथम एंव सौरभ परिहार द्वितीय एंव संजय कुशवाह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में अनुष्का गौर प्रथम,खुशी राठौर द्वितीय व वंशिका झा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में मु य अतिथि के रूप में एस.डी.एम.शिवपुरी अतेन्द्र सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम में अध्यक्षता डी.आर.कर्ण डी.पी.सी. द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि ए.पी.सी.हरीश शर्मा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मु य अतिथि ने उत्साह वर्धन करते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप दिव्यांगता को अभिशाप न मानते हुए शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश के पटल पर अपना नाम रोशन करे। वर्तमान में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना सामथ्र्य अनुरूप प्रदर्शन कर राष्ट्र के पटल पर अपना लोहा मनवाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परियोजना समन्वयक ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आप 03 तारीख को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विकासखण्ड का नाम जिला स्तर के पटल पर रोशन करे। बी.आ.सी.सी. अंगद सिंह तोमर द्वारा अवगत  कराया गया कि विश्व दिव्यांग दिवस के आयोजन पर विकासखण्ड के चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मु य अतिथि द्वारा पुरूष्कार देकर स मानित किया गया।सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को सह भोज कराया गया एंव फलों का वितरण किया गया कार्यक्रम में मु य अतिथि द्वारा शानदार आयोजन के लिए बी.आर.सी.सी. अंगद सिंह तोमर एंव उनकी टीम को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में पी.टी.आई बंसत शर्मा ,अशोक चौधरी, ओ.पी.शर्मा ,रज्जाक खॉन ,मकसूद खॉन उपस्थित थे। कार्यालय की ओर से एम.आर.सी. प्रदीप शर्मा बी.ए.सी.आदित्य माथुर ,मजीद खॉन ,संतोष व्यास व बी.जी.सी. रेखा पाल एमआईएस हेंमत खटीक, दीपक प्रजापति, लेखापाल बशीर अहमद, मनीषा दुबे तथा सी.ए.सी. लोकेश बोबल तथा अखिल भार्गव का विशेष योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment