Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 18, 2019

दिनारा स्वागत के लिए रूके मंत्री को दिखी गन्दगी, सफ ाई कराने को दिए निर्देश

शिवपुरी-दिनारा कस्बे में सोमवार की सुबह जब जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर जिले के जनपद खनियाधाना के दौरे पर निकले  तो प्रभारी मंत्री का दिनारा डाक बगला पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्वागत के बाद कस्बे की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही कस्बे की सबसे बड़ी समस्या गंदगी के जगह जगह लगे ढेर व पंचायत दुवारा सफाई न कराने की बात रखी  तो इतने में ही मंत्री स्वयं ही कस्बे की गंदगी का निरीक्षण करने के लिए चल दिए । जैसे मंत्री दिनारा डाक बगला से पुरानी स्टेंट बैंक के सामने पहुचे तो गंदगी का ढेर देख कर तिलमिला गये और एक ओर कार्यकर्ताओ से फावड़ा तस्सल लाने को कहा वही प्रशासन को भी दिनारा में फैली गंदगी की शीघ्र सफाई कराने के निर्देश दिए दी स्थानीय कार्यकर्ताओ ने पंचायत सचिव पर सुनवाई न करने की शिकायत की जिस पर उक्त सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने प्रशासन को दिए। मंत्री ने कहा मुझे अवगत कराएं आपकी समस्या का शीघ्र निदान होगा। प्रभारी मंत्री ने कांग्रेसियों से फाड़वा तस्सल मंगाकर दिनारा कस्बे की सफाई की और कार्यकर्ताओ से कहा कि जो भी समस्या हो मुझे मोबाइल पर अवगत कराएं। आपकी समस्या का शीघ्र ही निराकरण होगा जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो करैरा तहसीलदार गौरीशंकर वैरवा, करैरा जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी,नायव तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार,दिनारा पटवारी प्रभाकर भार्गव  कस्बे में फैली गंदगी का जांच करने  पहुचे तुरंत ही पंचायत सचिव सुरेश गुप्ता को बुलाकर शीघ्र सफाई कराने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment