मृतकों की मौत को लेकर प्रशासन ने मांगी क्षत्रिय समाज की मांगें
20-20 हजार की सहायता राशि, शस्त्र लायसेंस सहित मृतक की पत्नि को पेंशन व मिलेगी अतिथि शिक्षक की नियुक्ति
शिवपुरी- बीते रोज देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा-हातौद में हुई गोलीकाण्ड के मामले में क्षत्रिय समाज व करणी सेना द्वारा अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया और मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया। इस मामले को लेकर जब जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. व पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल मृतकों के गृह ग्राम पहुंचे तो करणी सेना ने रास्ता रोककर उन्हें जाने में व्यावधान उत्पन्न किया और बाद में समझाईश के बाद कहीं जाकर जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों के बीच पहुंचा। जहां परिजनों को सांत्वना दी और उनकी मांगों को लेकर विचार करने की बात कही और इस आश्वासन को लेकर कलेक्टर व एसपी जिला मुख्यालय पहुंचे। जब बहुत देर हो गई और मृतकों का अंतिम संस्कारा नहीं किया गया तो प्रशासन हरकत में आया और जिला कलेक्टर ने क्षत्रिय समाज व करणी सेना की प्रमुख मागों को पूर्ण करने को लेकर आश्वासन दिया तब कहीं जाकर मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ।
यह थी प्रमुख मांगें
ग्राम कोटा हातौद में हुई गोलीबारी दीपक ठाकुर पुत्र पहलवान सिंह व प्रेमसिंह ठाकुर की मौत के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया था और मृतकों के अंतिम संस्कार के पूर्व क्षत्रिय समाज व करणी सेना ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता, शस्त्र लायसेंस प्रदाय करने व मृतक की पत्नि को शासकीय सेवा प्रदाय करने की मांग रखी जिस पर जिला प्रशासन द्वारा उक्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ। इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा मृतक दीपक की पत्नि को अतिथि शिक्षक हेतु नौकरी व 600 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्रदाय की गई जबकि रेडक्रास सोसायटी की ओर से दोनों मृतकों को पृथक-पृथक 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि व मृतक के परिजनों में 6 लोगों को शस्त्र लायसेंस प्रदाय करने के साथ शस्त्र भी खरीदकर देने की बात जिला प्रशासन द्वारा कही गई और इस पूरे प्रकरण को बनाकर भोपाल भेजा जाएगा जहां से उक्त मांगों पर अमल किया जाएगा। जिला प्रशासन के इस सहयोग के प्रति क्षत्रिय समाज व करणी सेना ने आभार जताया और इस आश्वासनपूर्ण मांग के बाद ग्राम में फैले तनाव में कुछ राहत नजर आई। हालांकि इसके बाद भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल ग्राम में तैनात है।
फरार आरोपियों की तलाश हेतु चल रहा सर्चिग अभियान
पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल द्वारा मृतक के परिजनों को आश्वास्त किया गया कि पुलिस द्वारा इस हत्याकाण्ड में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए सर्चिग अभियान जारी है और शीघ्र ही पुलिस आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लेगी। यहां बता दें कि क्षत्रिय समाज व करणी सेना द्वारा इस हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग की जा रही थी और इस मांग को लेकर भी वह मृतकों को अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे। इस पर स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि पुलिस आसपास के जंगली क्षेत्रों और संबंधित थाना के आसपास इलाकों में सर्चिग अभियान जारी है। आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है और शीघ्र ही इस हत्याकाण्ड के आरोपियों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले लेगी।
नहर को लेकर होता रहता था विवाद, पूर्व में भी कई मामले हुए है दर्ज
ग्राम कोटा-हातौद में जिन दो लोगों की नहर के पानी को लेकर हत्या की गई है उसमें मुख्य यही नहर थी जिसके पानी को लेकर दोनों ही पक्ष अपना-अपना अधिकार जता रहे थे और इसी कारण कई बार पाल समाज सहित झा, बैरागी, बाथम, धाकड़ व अन्य समाज के लोगों द्वारा ठाकुर परिवार के साथ वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती थी। सूत्र बताते है कि ग्राम कोटा-हातौद में इस नहर को लेकर ठाकुर परिवार पर इस हत्याकाण्ड के पूर्व भी विभिन्न धाराओं में मारपीट सहित जान से मारने की धमकी के मामले को लेकर पुलिस थाना देहात में प्रकरण पंजीबद्ध है। जिसमें में एक सरदार द्वारा भी शिकायत दर्ज कराई गई थी और इसके अलावा जातियों के व्यक्तियों द्वारा भी ठाकुर परिवार के विरूद्ध शिकवे शिकायतें की गई थी जिसमें कई मामलों में ठाकुर परिवार के लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध है।
ग्राम कोटा में हुए हत्या फ रार आरोपियों पर इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा थाना देहात के अपराध क्रमांक 337/19 धारा 302, 307, 294, 323, 147, 148, 149 भादवि में से फ रार आरोपियों नवल पुत्र रामचरण पाल उम्र 45 साल, बुजेश पुत्र जगदीश बैरागी(तिवारी) उम्र 38 साल, मोनू पुत्र नवल सिंह पाल उम्र 22 साल, महेश पुत्र जगदीश बैरागी उम्र 40 साल, मुन्ना पुत्र रामचरण पाल उम्र 40 साल, अशोक पुत्र श्यामलाल ओझा उम्र 36 साल, हरिओम पुत्र पूरन ओझा उम्र 35 साल, देवेन्द्र पुत्र गोरीशंकर बाथम उम्र 24 साल, भरत पुत्र कमरलाल धाकड़ उम्र 36 साल निवासीगण ग्राम कोटा थाना दोहात की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है जो कोई भी व्यक्ति उक्त फ रार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment