Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 4, 2019

सर्वश्रेष्ठ संस्थान का अवॉर्ड मिलने पर आईटीबीपी एसटीएस में हर्ष, मनाया उत्सव

शिवपुरी- भातिसीपु बल एसटीएस को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान चुने जाने पर आईटीबीपी डीआईजी आर.के.शाह के आगमन के साथ ही परिसर में हर्ष का वातावरण निर्मित है और संस्थान के अधिकारियों व प्रशिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों ने मिलकर इस जश्न को उत्सव के रूप में मनाया। इस दौरान प्रात: 10:30 बजे डीआईजी आर.के.शाह, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश चौधरी एक खुली जीप में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण की ट्रॉफी के साथ बैण्ड की सुमधुर धनों के बीच परिसर में उत्साह मनाते हुए एक खुली जीप में निकले जहां जीप के आगे-आगे बैण्ड और प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थियों से इस विजयी ट्रॉफी के उपलक्ष्य में नृत्य गान कर उत्सव मना रहे थे। यहां ट्रॅाफी को फूल-मालाओं से सुसज्जित वाहन में रखा गया तथा बैण्डबाजे के साथ पूरे टे्रनिंग परिसर में घुमाया गया जिसमें क्वार्टर गार्ड, ट्रेनिंग स्कूल के सभी लैबों, डाटा वॉल, एन्टीना पार्क होते हुए मिल्खा सिंह ग्राउण्ड ट्रॉफी को लेकर पहुंचे। यहां ट्रॉफी को प्राप्त करने के लिए जिन कठिन परिस्थितियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया उसका डॉमेस्टे्रशन भी डीआईजी आर.के.शाह एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। एक बार पुन: सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान का पुरूस्कार मिलने पर सभी को बधाई व शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर राजेश चौधारी द्वितीय कमान, भरत बैरूलकर, संजय कुमार, के.वेंगादेशन, नरेन्द्र सिंह यादव उपसेनानी, आनन्द दीक्षित सहा.सेनानी, नि.मोहम्मद फुरकान, नि.नीरज शर्मा, प्रेम सिंह, अशरफ हुसैन, संजीवन टीएम., उनि वेदप्रकाश मिश्रा, स्टैनो मोहम्मद आरिफ एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment