Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 11, 2019

बेंहटा गुरूद्वारा पर आऐंगें बाहर से सिक्ख धर्म गुरू, होंगें विभिन्न कार्यक्रम और चलेगा लंगर

आज उत्साह के साथ मनाया जाएगा गुरूनानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव
शिवपुरी-गुरूनानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव आज नगर में बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर जहां गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आधुनिक नवीन एसी हॉल में गुरूनानक देव जयंती का आयोजन किया गया तो वहीं दूसरी ओर मुख्यालय से करीब 20किमी दूर स्थित बेंहटा गुरूद्वारा प्रबंधक बाबा तेगसिंह के निर्देशन में गुरूनानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान गुरूद्वारा में दूर-दराज से सिक्ख गुरू धर्मावलंबी पहुंचेगें और अपना धार्मिक उपदेश उपस्थित सिक्ख समुदाय कों देेंगें। इस अवसर पर बाबा तेगसिंह के निर्देशन में गुरूद्वारा परिसर को बड़े ही शानदार टैंट, लाईट के साथ साज-सज्जा की गई तो वहीं आगन्तुकजनों के लिए आवास, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाऐं भी यहां मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और छबीले का वितरण व विशाल लंगर भी गुरूद्वारा परिसर में चलेगा। सभी सिक्ख धर्मावलंबियों से गुरूनानक देव के 550वां प्रकाशोत्सव पर्व पर अधिक से अधिक संख्या में बेंहटा गुरूद्वारा पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील गुरूद्वारा प्रबंधन द्वारा की गई है। 

No comments:

Post a Comment