मेदान्ता हॉस्प्टिल के द्वारा शिविर एवं जनवरी में स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान पर जताई सहमति, वात्सल्य समूह की बैठक संपन्न
शिवपुरी-समाज सेवा के अग्रणी संस्था वात्सल्य समूह की मासिक बैठक का आयोजन गत दिवस होटल पी.एस.रेसीडेन्सी के सभा कक्ष में आयोजित की गई जिसमें अनेक वत्ताओं द्वारा समाज सेवा में गति विधियों के लिए वात्सल्य समूह की आवश्यकता पर बल दिया गया। यह बैठक वात्सल्य प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुई। जहां मंच पर संस्थापक अध्यक्ष इंजी पवन जैन पीएस, संस्थापक सचिव अजय जैन, अध्यक्ष दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन, मुकेश जैन पत्रकार, विमल जैन सन्मति स्टेशनरी, डॉ.दिलीप जैन, संजीव जैन महासचिव आसीन थे। बैठक का मुख्य विषय मेदान्ता हॉसिपिटल दिल्ली द्वारा दिसम्बर माह में आयोजन की तैयारियों हेतु एंव जनवरी माह में स्थापना दिवस एंव प्रतिभा सम्मान के वृहद आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया। मंचासीन के साथ प्रमुख वक्ताओं द्वारा उद्वोधन दिया जिनमें इंजी अजय जैन, मनीष जैन जूली, अभिनन्दन जैन, संजय जैन शिवासाडी, संजीव जैन, संजय इंलंक्ट्रीकल, जगदीश जैन शिक्षक,्र के.पी.जैन वरिष्ठ अध्यापक, अरविन्द जैन शिक्षक, शैलेश जैन फ्लेक्स, मंत्रकुमार जैन, नरेन्द्र जैन फ ोटों ग्राफर व महेन्द्र जैन भैयन ने दिया। विभिन्न वक्ताओं एंव उपास्थित सम्माननीय सदस्यों द्वारा समाज सेवा की निरन्तर आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रमों का वृहद आयोजन होना आज की आवश्यकता है। उक्त विचार कार्यक्रम में मौजूद संस्थापक अध्ययक्ष इंजी.पवन जैन पीएस द्वारा व्यक्त किए गए जिसका समर्थन उपस्थित बैठक में मौजूद संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों ने भी किया। इस बैठक में चन्द्रकुमार जैन गुरुकृपा इन्टरप्रायजेज, विनोद जैन पीओ एजेन्ट, अवधेश जैन प्रधान, देवेन्द्र जैन आरआई, राजेन्द्र जैन छितरी, दिनेश जैन पारसदीप, राजेश सिधई, राकेश जैन राजगिप्ट, आशीष जैन एलआईसी एजेन्ट, गौरव जैन पीएस, अजित जैन अध्यापक, पंकज जैन, पंकज साड़ी, विवेक जैन, परी कलेक्सन आदि सदस्य महानुभावों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संजीव जैन द्वारा किया गया। मीटिंग उपरान्त वात्सल्य भोज का सौजन्य इंजी पवन जैन द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment