दो दिवसीय ज्योतिष शिविर में समस्याओं का हुआ समाधान, राशि अनुसार नग ग्रहण करने पर दिया बल
शिवपुरी- ज्योतिष कोई जादू नहीं बल्कि जिज्ञासा का समाधान है यहां कई जिज्ञासाओं जो बिना ज्योतिष ज्ञान के अपने कार्य को संपादित करते है और उस कार्य में जब उन्हें कोई नुकसान अथवा समस्या आती है तब संभव है उस समय उस राशि के ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव बदल गया हो, ऐसे में ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई व्यक्ति अपनी राशि अनुसार किए जाने वाले कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए कुण्डली के अनुसार काम करने का प्रयास करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है यह कोई शिवपुरी ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत वर्ष में ज्योतिष के अनुसार राशियों का प्रभाव ही ज्योतिष के समाधान से दूर किया जा सकता है। उक्त बात कही श्री श्री जेम्स एंड ज्वैलरी स्थानीय सदर बाजार शिवपुरी के संचालक अम्बरिश खाडेलवाल एवं रक्षत्रा जेम्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय ज्योतिष शिविर के दौरान भोपाल से आए ज्योतिष आचार्य श्री अमित शर्मा ने जो आमजन की ज्योतिष के अनुसार आयोजित शिविर में कई जिज्ञासाओं को दूर कर रहे थे। इस अवसर पर करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने इस ज्योतिष शिविर में पहुंचकर अपना पंजीयन कराया और अपनी समस्याओं का समाधान ज्योतिष के माध्यम से कराया। शिविर के पहले दिन ज्योतिष आचार्य अमित शर्मा प्रत्येक व्यक्ति की जन्म पत्री अथवा हस्तरेखा के आधार पर विवाह, व्यापार, संबंध, शिक्षा, कैरियर आदि से संबंधित परेशानियों को दूर करने हेतु परामर्श दिया। श्री श्री जेम्स एण्ड ज्वैलरी के संचालक अम्बरीष खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योतिष को लेकर अपनी भ्रांतिया दूर करने, समस्याऐं, रोजगार, व्यापार, पारिवारिक गृह क्लेश कहीं यह सब जयोतिष के प्रभाव से तो नहीं हो रहा, यदि ऐसा है तो ज्योतिष की इन समस्याओं के समाधान के लिए शिवपुरी में पहली बार दो दिवसीय ज्योतिष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपनी कई समस्याऐं बताई और ज्योतिष के अनुसार अपनी समस्या का समाधान भी प्राप्त किया। जिसमें राशि अनुसार नग धारण करने, रत्न जडि़त ग्रहण करने आदि को लेकर भी परामर्श दिया गया और इसके प्रभाव-दुष्प्रभाव व कारकों को भी ज्योतिषाचार्य अमित शर्मा द्वारा बताया गया। इस दो दिवसीय ज्योतिष शिविर का समापन रविवार 17 नवम्बर को शिविर समापन पश्चात किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment