Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 22, 2019

ट्रैफिक वार्डन के साथ संभाली यातायात व्यवस्था

शिवपुरी-यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के एडीजी राजा बाबू सिंह द्वारा शुरू कराई गई ट्रैफिक वॉर्डन योजना के तहत आज यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव ने अपनी यातायात व्यवस्था की कमान उन वार्डन बच्चों को सौंपी जो यातायात को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए यातायात विभाग को सहयोग प्रदान करने आगे आए है। ऐसे बच्चों को पहले यातायात के सिग्नलों, हेलमेट की उपयोगिता, चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के ना हो आदि के बारे में बताया गया और इन्हें अमल में लाकर इन नियम निर्देशों को फॉलो करने के लिए उन्हें यातायात की कमान सौंपी। जिसमें यातायत पुलिस के साथ ट्रैफि क वार्डन योजना में शामिल बच्चों द्वारा तीन प्वाइंटों पर यातायात व्यवस्था बनाई। इसमें कोर्ट रोड पर बच्चियों द्वारा ठेले, गलत तरीके से खड़ी मोटरसाइकिल एवं दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर रखे हुए सामान को हटवाया गया तो वहीं कुछ बच्चों द्वारा गुरुद्वारे पर ट्रैफिक सिग्नल का पालन करवाया गया एवं कुछ बच्चों के द्वारा वाहन चेकिंग में सहयोग किया गया। यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि ट्रैफि क वार्डन द्वारा शहर के विभिन्न विभिन्न स्थलों पर जहां यातायात व्यवस्था सुधारी जानी चाहिए उसमें यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे एवं स्कूल कॉलेज में जाकर भी बच्चों को समझाए दी जाएगी इससे शिवपुरी शहर की यातायात व्यवस्था को बहुत हद तक सुधारा जा सकता है। 
यह है ट्रैफिन वार्डन जिन्होंने संभाला यातायात 
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिन बच्चों ने टे्रफिक वार्डन के रूप में अपना योगदान दिया उनमें सचिन कुशवाहा,रोहित कुशवाह,रामन राठौर,सुनील जाटव,राकेश जाटव, कुलदीप भार्गव, दारा सिंह चंदेल, विशाल कुशवाह, साहिल खान, रोहित राइन, विक्की जाटव, सौरव राठौर, दीपक लोधी, इंद्रभान भास्कर,जीतेंद्र कुशवाहा, गोविंद कुशवाह, अरुण प्रजापति, विवेक धाकड़, मोहर सिंह जाटव, अभिषेक परिहार, शिवम शर्मा,शिवकांत झा, चिंतन राजपूत, तृप्ति श्रीवास्तव, प्रियंका रावत, अंजली खटीक, सोनाली खटीक, ममता शाक्य, मनीषा  शाक्य, रानू राठौर, सुरक्षा माहौर, मेहंदी माहौर, प्रियंका कुशवाहा,अंजू साहू, सरोज आदिवासी, रचना आदिवासी, प्रियदर्शनी नरवरिया, शिवानी सेन, शिवानी रजक, रश्मि झा शामिल रही। 

No comments:

Post a Comment