शिवपुरी-समाज सेवा में अग्रणी कमलेश जैन एंव उनके परिवार द्वारा अपनी मातृभूमि पर अपनी मातेश्वरी स्व. श्रीमती भगवान देवी की स्मृति में प्रत्येक माह की आठ तारीख को राजाखेड़ा राजस्थान प्रदेश में वृहद नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में गत 8 नवम्बर 2019 को लगाये गये केम्प में लगभग 1500 मरीजों की ऑखों की जाँच कर 312 मरीजो मोतिया बिन्द आपरेशन रतन ज्योति चिकित्सालय ग्वालियर में कराये गये। तीन दिवसीय इस शिविर का समापन 10 नबम्वर को हुआ जहां शिविर के समापन समारोह में देश के प्रमुख समाज सेवियों में प्रमुख रूप से आगरा से जगदीश प्रसाद जैन प्रधान सम्पादक एंव प्रदीप नायक प्रकाशक जैसवाल जैन जागरण, दिनेश चंद जैन सह कोषाध्यक्ष सेवा न्यास, मनीष जैन, शमसवाद से डा.भूपेन्द्र जैन, अजय जैन, अम्बाह से जिनेश जैन, अशोक कुमार जैन एडव्होकेट, महेश जैन विकल, महेश कुमार जैन, अरुण जैन, दिल्ली से सुदीप जैन, रूपेश जैन, अभय जैन, अजय जैन बॉबी, गिरीश जैन, मनियाँ से सुमन जैन, वीरेन्द्र कुमार जैन, श्री सोनू के साथ शिवपुरी से वात्सल्य समूह के अजय जैन, दिनेश जैन अध्यक्ष, संजीव जैन महासचिव एंव जगदीश जैन, ग्वालियरसे वरुण बेवरेजेज के अधिकारीगण सम्मिलित हुए। राजाखेड़ा से स्थानीय जैसवाल समाज के अधिकांशत: समाज बन्धुओं ने शिविर में सफल बनाने में अभूतपूर्व सहयोग प्रधान किया
Shishukunj
Tuesday, November 12, 2019
राजाखेड़ा में वृहद नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment