प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिए टिप्स कि स्वच्छ और स्वस्थ मन से करें तैयारी
शिवपुरी। कोई भी काम हो वह मन लगाकर करना चाहिए क्योंकि मन लगाकर किए गए कार्य हमेशा सफलता का परिचायक होते है इसीलिए आप जब अभी पढ़ाई कर रहे हो तो एकाग्रचित मन लगाकर पढ़ाई करें और यही पढ़ाई आपको जीवन में सफलता प्रदान करने का कार्य करेगी, स्वच्छ और स्वस्थ मन से वर्तमान शिक्षा एवं भविष्य के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करें। उक्त बात कही राजश्ेवरी रोड़ स्थित सक्सेज पॉईन्ट कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर अवधेश श्रीवास्तव ने जो स्थानीय कोचिंग परिसर में अध्ययनरत छात्रों को वर्तमान एवं भविष्य की प्रतियोगी परीक्षा को लेकर आयेाजित सेमीनार के माध्यम से महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए संबोधित कर रहे थे। यही कारण रहा कि शहर के राजेश्वरी रोड़ पर स्थित सक्सेज पोइंट कोचिंग द्वारा छात्र छात्राओं को स्वच्छता अभियान और आगामी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाए और उन्हें स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देना क्यों आवश्यक है इस विषय को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सक्सेज पोइंट कोचिंग के डायरेक्टर अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह आवश्यक नहीं है कि हम साफ सफ ाई करके ही स्वच्छता अभियान का संदेश सकते हैं लोगो उनकी मानसिकता को ही बदलना होगा और उन्हें जागरूक करना यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि जब तक हम खुद नहीं समझते तब तक असंभव है। वहीं शिक्षाविद् अवधेश श्रीवास्तव ने आगामी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए छात्र छात्राओं को टिप्स दिए। उन्होंने और कहा कि हम दृढ़ संकल्प होकर स्वच्छ और स्वस्थ मन से अगर हम तैयारी करते हैं तो सुनिश्चित हमें अपनी मंजिल मिल सकती है, इसके लिए हमें अपना पूरा ध्यान को पढ़ाई-लिखाई के उपर केन्द्रित करना होगा, उन्होंने कहा कि अगर हम चाहे कि हमें यह करना है तो हमें उसके लिए दिन रात मेहनत करके हम उस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं इस दौरान अनैको छात्रों ने प्रश्न किए और अपने सुझाव दिए और छात्र छात्राओं को स्वच्छता अभियान तथा आगामी परीक्षाओं की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment