कई नाम सामने आए, अब भोपाल से होगी घोषणा, शिवपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष के कई नाम चर्चा में
शिवपुरी। शिवपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए शनिवार को पार्टी कार्यालय पर रायशुमारी का दौर चला। इस दौरान निवार्चन अधिकारी के सामने कई नाम सामने आए हैं। निवार्चन अधिकारी जसबंत हाडा के सामने कई नाम आने के बाद अब जिलाध्यक्ष का चयन का फैसला भोपाल से होगा। बताया जा रहा है कि जितने नाम भी सामने आए हैं उन नामों को भोपाल में वरिष्ठ नेतृत्व के सामने रखा जाएगा और वहीं से नए जिलाध्यक्ष की घोषणा होगाी। भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि शनिवार को रायशुमारी के दौरान अलग-अलग गुटों ने आधा दर्जन से ज्यादा नामों को सामने रखा है। इसलिए किसी एक नाम पर सहमति न बन पाने के बाद अब भोपाल से ही जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी। बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से मंडल अध्यक्षों के नाम लिए गए थे उसके बाद इनके नाम की घोषणा भी भोपाल से की गई। अब ऐसी ही पार्टी के नए जिलाध्यक्ष की घोषणा भी भोपाल से होगी। शनिवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर जिले के कई वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा देखा गया। पार्टी कार्यालय में यह नेता एक दूसरे से बतियाते देखे गए इसके अलावा अंदरूनी तौर पर गुटबंदी की खबरें भी आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसी गुटबाजी के कारण ही अब भोपाल से ही नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी।
50 की उम्र का नया जिलाध्यक्ष मिल पाएगा
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पार्टी ने भोपाल से निेर्देश जारी किए हैं कि 50 की उम्र का कोई जिलाध्यक्ष नहीं मिल पाता है तो इसके बाद 55 तक की उम्र के नेता की तलाश होगी लेकिन यह सब विशेष परिस्थितियों में ही किया जाएगा। इसलिए अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले 50 के उम्र के नेता की तलाश होगी इसके बाद किसी नाम पर सहमति या असंतोष रहता है तो 55 की उम्र तक का नेता तलाशा जाएगा।
No comments:
Post a Comment