नगर शिवपुरी पर नहीं बनी सहमति, रन्नौद, खरई व खनियाधाना भी है रिक्त
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन चुनावों को लेकर की गई रायशुमारी में जहां कई जगह मण्डलों में सहमति ना बन पाने के कारण एक जगह से दो-दो और उससे कहीं अधिक दावेदार नजर आए तो वहां चुनाव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा।इसके बाद भी कई जगह मण्डल अध्यक्ष का चयन करना पार्टी के लिए भी बड़ी चुनौती नजर आई। बाबजूद इसके चुनाव प्रभारियों द्वारा मण्डल अध्यक्ष के चुनाव की तिथि के करीब एक हफ्ते बाद भोपाल से जारी कर दी गई। इस सूची में नगर मण्डल में विस्तार करते हुए शहर में ही दो मण्डल अध्यक्षों को घोषित किया गया जिससे पार्टी संगठन को और पार्टी कार्यकर्ताओं को समन्वय के साथ स्थान प्रदान कर सके। भोपाल से जारी हुई सूची में आज भी कई स्थानों के मण्डल अध्यक्षों को घोषित नहीं किया गया जिन्हें आगामी समय में पार्टी द्वारा घोषित किया जाएगा। इन मण्डल अध्यक्षों में पुरानी शिवपुरी की बात की जाए तो यहां पुरानी शिवपुरी से विपुल जैमिनी को जबकि ग्रामीण से जितेन्द्र रावत को निर्वाचित किया गया। इसके अलावा शहर शिवपुरी अभी रिक्त छोड़ा गया है जहां गिर्राज शर्मा, के पी परमार, सौरभ बिरथरे व मुकेश सिंह चौहान प्रबल दावेदार है जिस पर पार्टी व चुनाव प्रभारी अपनी सहमति नहीं जता सके और यह क्षेत्र रिक्त छोड़ा गया हैइसके अलावा खनियाधाना, खरई व रन्नौद मण्डल में भी मण्डल अध्यक्ष को लेकर कोई नाम घोषित नहीं किया गया है यह भी अभी रिक्त छोड़े गए है जिस पर सहमति व पार्टी के अनुरूप नाम घोषित किए जाऐंगें।
आज जारी हुई सूची में यह बने मण्डल अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी जिले के संगठन निर्वाचन हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, जिला व मण्डल पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्षों से व्यापक चर्चा उपरांत 18 नवम्बर को मंडलों के निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा मंडल निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कर मंडल अध्यक्षों के नामों की अनुशंसा की गई। मंडल अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए है उनमें-
1. शिवपुरी शहर विपुल जैमिनी 34 वर्ष
2. पुरानी शिवपुरी रिक्त
3. शिवपुरी ग्रामीण जितेन्द्र रावत 38 वर्ष
4. खोड़ केरन लोधी 39 वर्ष पोहरी
5. पोहरी आशुतोष जैमिनी 38 वर्ष
6. बैराड़ विक्की मंगल 36 वर्ष
7. सतनवाड़ा जसपाल सिंह बैस 39 वर्ष
8. सुभाषपुरा मुडैरी शिवकुमार धाकड़ (वर्मा) 35 वर्ष
9. पिछोर राहुल रहोरा (खटीक) 29 वर्ष
10. भौती कृष्णबिहारी गुप्ता 38 वर्ष
11. खनियाधाना रिक्त
12. बामौरकलां उदयमान यादव 37 वर्ष
13. मायायपुर दिनेश राय 34 वर्ष कोलारस
14. कोलारस शिखर धाकड़
15. खराई रिक्त
16. बदरवास चंद्रपाल यादव 38 वर्ष
17. लुकवासा बृजेन्द्र रघुवंशी 39 वर्ष
18. रन्नौद रिक्त
19. करैरा हेमंत शर्मा 36 वर्ष
20. सिरसौद हुकुम सिंह लोधी 38 वर्ष
21. दिनारा पुष्पेन्द्र यादव 35वर्ष
22. करही रामेश्वर रावत 37 वर्ष
23. नरवर में सुरेन्द्र सिंह सिंह गुर्जर 34 वर्ष
No comments:
Post a Comment