Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 8, 2019

मान, अभिमान से बढ़कर होता है स्वाभिमान : राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन

जैसवाल जैन समाज द्वारा शिवपुरी प्रवास पर आए सन्मति फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत, किया सम्मान
शिवपुरी- आज समय भले ही बदल रहा है बाबजूद इसके आज भी व्यक्ति के मान-अभिमान से बढ़कर होता है स्वाभिमान, इसलिए जैसवाल जैन समाज अपने संविधान का हमेशा पालन करते हुए पूरी प्रक्रिया के साथ समाजसेवा और संगठन को लेकर सतत कार्यशील बना हुआ है यही कारण है कि हम आचार्य श्री सन्मति सागर जी महाराज के आर्शीवाद से ही सन्मति फाउण्डेशन का संचालन कर रहे है वर्तमान में आज मुझे भी तीन साल होने को है और आगामी 8 अगस्त 2020 को दूसरा कार्यकाल पूर्ण करने के साथ हम पारदर्शिता बरतते हुए नवीन अध्यक्ष का निर्वाचन और लेखाजोखा का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगें, यह दोनों चीजें हरेक संगठन के लिए आवश्यक है शिवपुरी में भी मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई है कि जैसवाल जैन उपरोंचिया समाज द्वारा नवीन कार्यकारिणी गठित की गई इस संगठन को सदैव हमारा सहयोग और मागदर्शन मिलता रहेगा। उक्त उद्गार प्रकट किए श्री सन्मति फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन ने जो स्थानीय शिवपुरी प्रवास के दौरान शंकर कॉलोनी स्थित कैलाशचंद माणिक जैन देवखुर वालों के निवास पर आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जैसवाल जैन उपरोंचिया समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जैन राजमाया परिवार वालेां के द्वारा अपने संगठन की गतिविधियों एवं आगामी किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला गया साथ ही बताया कि संगठित समाज की परिभाषा जैसवाल जैन उपरोचिया समाज प्रदर्शित करेगा और समाज को साथ लेकर हम सदैव चलेेंगे इसका भरोसा दिलाते है। इस अवसर पर जैसवाल जैन उपरोचिंया समाज के अन्य समाज बन्धु व पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर सन्मति फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन का पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवं शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अजय जैन ने जबकि आभार प्रदर्शन विमल जैन द्वारा व्यक्त किया गया। इस स्वागत सम्मान कार्यक्रम में माणिक जैन, महेन्द्र जैन भैय्यन, मुकेश जैन, संजीव जैन कैपीटल, अवधेश जैन, कैलाशचन्द्र जैन, अमरचंद जैन ग्वालियर, प्रकाशचंद देवखुर, सुगनचंद जैन, रघुवीर जैन, सुमित जैन बंटी, राजेश जैन बोटा, अमित जैन टिंकल, अजय जैन प्रधान, पवन जैन, ऋषभ जैन, पं.ऋषभ जैन शिक्षक, पवन जैन बांकड़े, महेन्द्र जैन, राकेश जैन गिफ्ट, विनोद जैन, दिनेश जैन आदि सहित अन्य समाज बन्धुजन मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment