Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 1, 2019

एसडीएम कार्यालय में बाबू के कार्यों से मिल रही आमजन को राहत

शिवपुरी- यूं तो शासकीय विभाग में जिम्मेदारियां बंटी हुई है बाबजूद इसके देखने में आया है कि यदि किसी आवेदक को अपनी कोई समस्या का समाधान नहीं मिलता तो वह इधर-उधर घूमता ही रहता है ऐेसे में यदि पीडि़त को न्याय के लिए रास्ता मिल जाए तो उसे काफी राहत महसूस होती है। कुछ इसी तरह शासकीय सेवा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम)के निर्देशों का पालन और इसके बाद भी जन सामान्य के कामों में यदि कोई परेशानी होती है तो उसके लिए एसडीएम शाखा में पदस्थ नव युवा बाबू गौरव कुलश्रेष्ठ के कार्यों से आमजन को राहत मिल रही है। राजस्व संबंधी समस्या हो या फिर जाति प्रमाण पत्र अथवा शस्त्र लायसेंस आदि समस्या को लेकर आने वाले आवेदकों को उनके आवक-जावक की संख्या बताकर जहां उन्हें राहत प्रदान की जाती है तो वहीं डायवर्सन, राजस्व संबंधी प्रकरण और एसडीएम के दिशा निर्देशों का पालन करने में बाबू गौरव कुलश्रेष्ठ अपने कार्यों की बदौलत समस्त स्टाफ में एक जिम्मेदारी नागरिक की भांति ही नजर आते है क्योंकि वह आमजन के लिए आमजन की सेवा के रूप में कार्य कर रहे है। यह पूरा घटनाक्रम सबदूर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

No comments:

Post a Comment