Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 30, 2019

समाज के विकास में भी महिलाओं की हो अहम भूमिका: प्रदेशाध्यक्ष सीमा राठौर

तीन दिवसीय संभागीय दौरे पर महिला प्रकोष्ठ की प्रांताध्यक्ष 
शिवपुरी-मध्य प्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा राठौर एवं प्रदेश पदाधिकारियों अपने तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों में राठौर समाज मातृशक्ति के साथ बैठके आयोजित कर रही हैं इसी क्रम में आज शिवपुरी जिले के दौरे के समय श्रीमती गायत्री राठौर के नेतृत्व में शिवपुरी जिले के महिला शक्ति की बैठक पूर्व कोषाध्यक्ष श्री मानक चंद जी राठौर के निवास पर आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा राठौर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना राठौरए प्रदेश महामंत्री श्रीमती मीना राठौर एवं प्रदेश पदाधिकारियों का शिवपुरी राठौर समाज इकाई की ओर से सभी ने पुष्टाहार से स्वागत किया ।
महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा राठौर ने कहा कि आज महिलाओं को आगे आकर समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए एक परिवार को जिस प्रकार से अपना सेवा समर्पण के साथ सर्वस्व देकर एकता के सूत्र में बनाए रखती है उसी प्रकार महिला को समाज में भी जागरूकता के साथ कार्य करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को साकार करते हुए महिलाओं की सामाजिक राजनीतिक हिस्सेदारी भी होना चाहिए और समाज  के विकास में महिलाओं की भी बराबर हिस्सेदारी हो इसी निमित्त में प्रत्येक जिले में मातृशक्ति से रूबरू होकर आग्रह करने आई हूं मुझे आशा है कि आप जैसी ऊर्जावान टीम के साथ मध्य प्रदेश राठौर समाज भी महिला प्रकोष्ठ भी समाज के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष मानक चंद राठौर, शिवकुमार राठौर जिला संयोजक सोनू राठौर, राठौर युवा जागृति मंच अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, महामंत्री विशाल राठौर, गोपाल राठौर, आकाश राठौर, सुरेंद्र राठौर, श्रीमति विद्या राठौर, गायत्री राठौर, चंदा राठौर, अनिता राठौर, रीता राठौर, समीक्षा राठौर, वंदना राठौर, मीना राठौर, रुवी राठौर, गीता राठौर, पिंकी राठौर, अंजलि राठौर, साधना राठौर, विशाखा राठौर, पलक राठौर, आराधना राठौर, अलका राठौर, मंजू राठौर, सुरभि राठौर, सुशीला राठौर, मुन्नी राठौर, रक्षा राठौर, रेखा राठौर, पुष्पा राठौर आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment