अधिकारी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहे
शिवपुरी-सभी अधिकारी समय-सीमा पत्रों का समय पर निराकरण करें और पूरी जानकारी के साथ बैठक में आए। यह ध्यान रखें कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के अथवा सूचना दिए बिना बैठक से अनुपस्थित नहीं रहेगा और न ही अवकाश पर जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा है कि अवकाश की अनुमति व्हाट्स-अप मैसेज पर नहीं दी जाएगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ऋण आवेदनों की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने एनआरएलएम, ट्रायवल, आदिम जाति, नगरीय निकाय, खादी ग्रामोद्योग, अंत्यवसायी सहित अन्य विभागों की स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए है कि खरीदी केन्द्रों का चिहांकन जल्द करें। ताकि समय पर खरीदी प्रारंभ की जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को चिंहित करें। हितग्राहियों का सत्यापन करके योजना का लाभ दिया जाए। विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करके विवाह कराए जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देश दिए है कि शासकीय अस्पतालों में व्यवस्थाएं सही की जाए। अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। कोई भी चिकित्सक बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े। सीएमएचओ अपने अधीनस्थ अमले के कार्यों की मॉनीटरिंग करें। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी यह निर्देश दिए है कि विभाग द्वारा तैयार किए गए एप पर सही काम हो रहा है या नहीं प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग करें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर एवं सीडीपीओ से रिपोर्ट लें। साथ ही अन्य योजनाओं एवं विभागीय मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई और अधिकारियों को समय-सीमा में तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, एडीएम आर.एस.बालौदिया, एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment