शिवपुरी। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोलारस के अंतर्गत पुलिस थाना इंदार में पदस्थ हुए एसआई रविन्द्र सिकरवार को हटाने को लेकर डीजीपी सहित आईजी ग्वालियर एवं एसपी शिवपुरी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपनी ओर से आपत्ति दर्ज कराते हुए पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त पुलिसकर्मी जिले की करैरा तहसील के मूल निवासी होकर विगत 26 वर्षो से शिवपुरी जिले में पदस्थ हैं। इनके भाई सुरेन्द्र सिकरवार द्वारा कोलारस थाने में पदस्थ रहते हुए कानून हाथ में लेकर कई गलत कार्यवाहियां की गई।
उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में शांति का माहौल है किंतु रविन्द्र सिकरवार, के पुलिस थाना इंदार में पदस्थ रहने से शांति का माहौल खराब होने की पूर्ण संभावना है। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि ऐसे पुलिस अधिकारी कानून हाथ में लेकर अपनी वर्दी का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार करते हैं। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होता है। उन्होंने इस आधार पर तत्काल रविन्द्र सिकरवार को थाना इंदार से हटाए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment