Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 8, 2019

संभाग स्तरीय महिला/पुरुष शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

पुरूष वर्ग में ग्वालियर विजेता व भिण्ड रही द्वितीय जबकि महिला वर्ग में गुना को प्रथम व ग्वालियर को मिला दूसरा स्थान
शिवपुरी-शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में एक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अंतर महाविद्यालय संभाग स्तरीय शतरंज महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर को कराई गई। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एम.एस.हिंडोलिया ने प्रेस को दी गई जानकारी में बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथिगण का  स्वागत किया गया। इसमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना और शिवपुरी की महिला एवं पुरुष टीम ने भाग लिया। पुरुष टीम में ग्वालियर विजेता रही और भिंड द्वितीय स्थान पर रहा और महिला वर्ग में गुना प्रथम स्थान पर रहा जबकि ग्वालियर को दूसरा स्थान से संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी की एकमात्र महिला  खिलाड़ी आशा गौतम ने अपने सभी मैच जीते और शानदार तरीके से लगातार चौथी बार जीवाजी की टीम के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया। 
आरके मेमोरियल चैस एकेडमी के संचालक दिव्यांग पवन वशिष्ठ रहे निर्णायक
क्रीड़ा प्रभारी ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता के इस मुकाबले में निर्णायक के रूप में Óआर.के.मेमोरियल चैस अकेडमीÓ के संचालक पवन वशिष्ठ उपस्थित थे। इनके अलावा और दो सहयोगी गणेश शर्मा और अजय प्रताप सिंह चौहान रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा अधिकारी हीरा सिंह, गब्बर सिंह परिहार, कन्या महाविद्यालय के गोपाल शिवहरे, श्री दंडोतिया, ग्वालियर से पधारे सूरज कदम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर महेंद्र कुमार जाटव द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रमाण पत्र और अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment