Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 29, 2019

सिद्धा चक्र महामण्डल विधान में हुआ ध्वजारोहण

शिवपुरी-भगवान महावीर के समक्ष ईश्वरीय आराधना कर रहे व्यवसाई राजेन्द्र जैन (राजमाया परिवार) अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोंचिया समाज शिवपुरी द्वारा श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन भगवान की विभिन्न पूजा, विधियों संपन्न कराई जा रही है तो वहीं कार्यक्रम के अगले चरण में शुक्रवार को मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ यहां श्रीसिद्ध चक्र महामण्डल विधान में ध्वजा रोहण अशोक कुमार जैन, सुभाष ट्रांसपोर्ट भोपाल वालों ने किया जबकि प्रवचन मंडप में आर्शीवचन डॉ बंसती बेन शाह मुंबई द्वारा दिए गए। सिद्धचक्र विधान मण्डल के विधानाचार्य पं.सुनील शास्त्री धवल जेवर कोटा के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हो रहे है और श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान की तृतीय दिवस की पूजन भैया जी के सानिध्य में हुई। इस आयोजन में शिवपुरी जैन समाज के अलावा मुम्बई, भोपाल, दिल्ली, ग्वालियर, अम्बाह, आगरा, श्योपुर एवं क्षेत्रीय शिवपुरी जैन समाज के लोग मुख्य रूप से भाग लेकर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे है साथ ही आयोजक राजमाया परिवार ने सभी जैन बन्धुजनों से विधान में सम्मिलित होने का आग्रह किया है ताकि सभी सपरिवार विधान में सम्मिलित होकर पुण्य अर्जन कर सकें। कार्यक्रम में प्रतिदिन सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है जबकि दोपहर के समय प्रवचन का कार्यक्रम निर्धारित है। प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक विधान की विभिन्न विधियों को विधानाचार्य द्वारा संपन्न कराया जाता है। 

No comments:

Post a Comment