Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 26, 2019

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडीआर भवन में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ली गई शपथ

शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमनीश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को एडीआर भवन शिवपुरी में संविधान दिवस का आयोजित किया गया। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ ली गई। इस दौरान विशेष न्यायाधीश अरूण कुमार वर्मा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय पी.के.शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज प्रमोद कुमार, अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, अधिवक्तागण सहित स्टाफ एवं पैरालीगल वालेंटिसर उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान की प्रस्तावना में निहित देश के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों एवं भावनाओं के संरक्षण के सिद्धांत के प्रति सम्मान प्रकट करना है। इस मौके पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित विधिक साक्षरता क्लब में भी शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में संविधान से जुड़े हुए प्रावधानों विशेष तौर पर मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।
हमारे मौलिक कर्तव्य का बोध कराता है संविधान : श्रीमती शिखा शर्मा
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वह कार्य जो साधारणत: हमें करना चाहिए। वह हमारे मौलिक कर्तव्य हैं, इनका बोध हम सभी को होता है। हम उनका पालन नहीं करते, जैसे- पर्यावरण की रक्षा करना, राष्ट्रीय संपदा की सुरक्षा करना, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने से बचाना, बड़ो एवं स्त्रियों का सम्मान करना एवं सभी के प्रति दया भाव रखना, ये कुछ ऐसी बातें हैं जिनका पालन हम मौलिक कर्तव्यों का अध्ययन किए बिना भी करते हैं। प्रत्येक करने योग्य कार्य विधि है एवं न करने योग्य कार्य अपकृत्य है। हम सभी को संविधान दिवस पर संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने की शपथ लेनी चाहिए। तभी यह दिवस सार्थक होगा। शिविर के दौरान लेक्चरर डॉ.रतिराम धाकड़, श्री आशुतोष पुंडिर, श्री बहादुर सिंह रावत, श्री बृजेश माहौर, अधिवक्ता एवं श्री रविन्द्र चतुर्वेदी, पैरालीगल वालेंटियर उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment