Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 23, 2019

उपहार योजना के तहत आबकारी विभाग द्वारा स्कूलो में दान किया फर्नीचर

शिवपुरी। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिले इसे लेकर एक ओर जहां शिक्षा विभाग अपना कार्य कर रहा है तो वहीं कई बच्चों को जहां बैठने और पढऩे के लिए संसाधनों की कमी है वहां ऐसे संसाधन उपलब्ध कराने का अनुकरणीय कार्य जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले द्वारा लायसेंसी ठेकेदारों के सहयोग से उपकार योजना के तहत चार शासकीय विद्यालयों में 3.50 लाख रूपये का फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। यह फर्नीचर शनिवार को आबकारी विभाग के जिला अधिकारी के.एस.मैकाले द्वारा आबकारी विभाग जिला शिवपुरी द्वारा लायसेन्सीयों के  सोजन्य से प्रदाय किए गए फर्नीचरों को जिला शिवपुरी के माध्यमिक विद्यालय मदकपुरा, छवनी, ठकुरपुरा व माध्यमिक कन्या शाला कोर्ट रोड़ को यह फ र्नीचर उपलब्ध कराए और उन्हें बच्चों के लिए समर्पित कर प्रदान किया गया। उपहार येाजना के तहत मिली इस सामग्री से जहां बच्चे आसानी से बैठकर टेबिल पर अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकेंगें तो वहीं उन्हें पढऩे में भी अधिक सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इस फर्नीचर की प्राप्ति पर स्कूली बच्चों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला वहीं शिक्षकों ने भी इस योजना के तहत प्रदाय सामग्री पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान आबकारी विभाग के अति.जिला आबकारी अधिकारी श्री राणा व अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment